एनिमल फ्री दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर दौसा में पशुओं की भरमार, हादसे का बन रहे सबब

11Views

दौसा.

दौसा एनिमल फ्री एक्सप्रेस हाईवे पर सुबह हुई दुर्घटना में गुजरात के अहमदाबाद के एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद भी, NHAI ने सबक नहीं लिया। दुर्घटना के कुछ देर बाद इसी एक्सप्रेस हाईवे पर आवारा सांड घूमते हुए नजर आए, जबकि इस हाईवे के निर्माण के समय ये बातें बताई जा रही थीं कि इस एक्सप्रेस हाईवे पर जानवरों की आवाजाही बिल्कुल नहीं रहेगी।

बता दें कि अब तक इस दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर अधिकांश हादसे में जानवरों की वजह से ही हुए हैं। इसके रखरखाव सहित पेट्रोलिंग के लिए NHAI लाखों करोड़ों रुपये खर्च करती है। दुर्घटना होने के कुछ देर बाद ही दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। इस फुटेज में इधर से उधर क्रॉस करते हुए जानवर नजर आ रहे हैं। इन्हें रोकने की जिम्मेदारी NHAI के कंधों पर है, लेकिन शायद वह भी अपनी जिम्मेदारी भूल गए हैं। गौर करने वाली बात है कि इसी दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर बड़े आराम से जानवर प्रवेश कर जाते हैं, जो दुर्घटना का कारण बनते हैं। रविवार हुआ ये हादसा कोई पहला हादसा नहीं है इससे पूर्व भी जानवरों को बचाने के कारण कई हादसे से इस दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर देखे गए हैं। अब तक हुए हादसों से कोई सबक नहीं लिया गया। वहीं  NHAI दौसा के पीडी ( प्रोजेक्ट डायरेक्टर) दिनेश चौधरी का कहना है कि इस एक्सप्रेस हाईवे पर आसपास के गांव के लोगों ने कई कट लगा दिए हैं, जिसके चलते जानवर आसानी से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर चढ़ जाते हैं।

admin
the authoradmin