स्टेट हाईवे-74 पर होली की खरीदारी कर घर लौट रहे यात्रियों से भरी ऑटो पलटी, छह लोग घायल

मुजफ्फरपुर
होली की खरीदारी कर घर लौट रहे यात्रियों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे-74 पर मुसहर टोला के पास हुआ। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी लोग देवरिया से होली पर्व की खरीदारी कर अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान साहेबगंज के पास सड़क पर अचानक एक कुत्ता आ गया। उसे बचाने के प्रयास में ऑटो चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई।
घायलों की स्थिति
ऑटो पलटने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए साहेबगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों—गुनौर महतो, सूरज कुमार और विनोद कुमार—को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
पुलिस का बयान
साहेबगंज थाना के एएसआई कुणाल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। सभी लोग साहेबगंज थाना क्षेत्र के असली गांव और ईशा छपरा गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
You Might Also Like
होली और रमजान का जुम्मा एक ही दिन पड़ने के कारण प्रशासन ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
दरभंगा / मुजफ्फरपुर इस बार होली और रमजान का जुम्मा एक ही दिन पड़ने के कारण जिला प्रशासन पूरी तरह...
अररिया में ASI की पीट-पीटकर हत्या, क्रिमिनल को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया अटैक
अररिया बिहार के अररिया में बुधवार देर रात एएसआई राजीव रंजन मल्ल की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। वे...
एयरपोर्ट टर्मिनल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण
पटना 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं इससे पहले बिहार और पटना में चल रहे विकास के सभी कार्यों...
सीएम हेमंत सोरेन से जेपीएससी अध्यक्ष ने की मुलाकात
रांची झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के नव नियुक्त अध्यक्ष एल खियांग्ते ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राजधानी रांची स्थित...