‘फिट एंड फन’ कार्यक्रम में जनता और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल बनाने का प्रयास

जगदलपुर
बस्तर पुलिस की ओर से सामुदायिक पुलिसिंग के जरिए जनता और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इस कड़ी में पुलिस महानिरीक्षक रेंज बस्तर, पी. सुन्दरराज के विज़न को साकार करने हेतु पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के नेतृत्व में ‘फिट एंड फन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में आर्ट ऑफ़ लिविंग टीचर अजय ठाकुर के अलावा रायपुर से फिटनेस ट्रेनर दुर्गेश साहू और न्यूट्रिशनिस्ट डॉ. नेहा वादवा को आमंत्रित किया गया था. वक्ताओं ने अपने 13 वर्षों से अधिक के अनुभवों को साझा कर मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के विषय पर विशेष जानकारी दी. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ के प्रति जागरूक करना था.
बता दें कि वर्ष 2021 से आईजीपी बस्तर पी सुंदरराज के प्रयासों से पुलिस जिम का संचालन पुलिस बल द्वारा अनुशासित तरीकों से कराया जा रहा, जिसे बस्तर के लोगों ने और जिम के मेंबर्स ने भी सराहा है. आयोजन में बस्तर पुलिस द्वारा संचालित पुलिस जिम के सदस्य और पुलिस अधिकारियों/कर्मचारी उपस्थित रहे.
You Might Also Like
ईओडब्ल्यू के दूसरे चालान में चौंकाने वाले खुलासे, घोटाले में मिली रकम से 1500 करोड़ पार्टी फंड के नाम पर दिए
रायपुर छत्तीसगढ़ के 2161 करोड़ रुपए के शराब घोटाले में बड़े अहम और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. ईओडब्ल्यू के...
सरकारी कर्मचारियों को शेयर व म्युचुअल फंड में निवेश की रहेगी अनुमति, इंट्राडे ट्रेडिंग पर रोक
रायपुर सामान्य प्रशासन विभाग ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 में संशोधन अधिसूचित किया है, जिसके तहत भारत सरकार...
खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत जिले में खाद्य प्रतिष्ठानों का किया गया सघन निरीक्षण
निरीक्षण कर कई दुकानों से खाद्य सामग्रियों के विधिक नमूने भेजे गए एमसीबी/मनेंद्रगढ़ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं...
शहीदों के परिजनों को मिलेगा विभाग चुनने का विकल्प, मुख्यमंत्री साय का आभार: उप मुख्यमंत्री
मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी अनुकम्पा नियुक्ति का...