बिहार

बोकारो में एंबुलेंस चालकों की हड़ताल से बढ़ी मरीजों की परेशानियां

25Views

बोकारो

बोकारो. बोकारो में बीते 2 दिनों से एंबुलेंस चालक और ईमटी ( इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन) के हड़ताल से मरीजों की मुश्किलें बढ़ गई है. आपातकालीन स्थिति में मरीज प्राइवेट एंबुलेंस और दूसरी गाडिय़ों के भरोसे है. बता दें की बोकारो जिले के नाराज 84 एंबुलेंस कर्मचारी 8 अगस्त से अनिश्चित हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे जिले भर में मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

बोकारो के सिविल सर्जन कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे एंबुलेंस ड्राइवर पंकज सिंह ने कहा कि बीते 5 महीने से बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया. जिससे वह आर्थिक रूप से काफी परेशान है. इसके अलावा पुराने कर्मचारियों को नई कंपनी की इएमआरआई में नि:शुल्क चयनित किया जाए ताकि वह बेरोजगार ना हो. वहीं दूसरी तरफ बुधवार को एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण कई मरीजों को मोटरसाइकिल और ऑटो पर अस्पताल लाना पड़ा.

5 महीने से बकाया वेतन का भुगतान नहीं हुआ
बोकारो के नावाडीह के चंडी महतो ने बताया कि वह अपने पिता सुकलाल महतो को स्वास संबंधित परेशानी हो रही थी. जिस कारण उन्होंने 108 एंबुलेंस को फोन किया था, लेकिन कोई सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें टाटा मैजिक टेपो में पिता को सदर अस्पताल लाना पड़ा और इस बीच काफी परेशानी. सामान्य गाडिय़ों में ऑक्सीजन सपोर्ट नहीं होने के कारण उनके पिता को काफी दिक्कतें हुई.

admin
the authoradmin