अंबाला मनरेगा में हुआ फंड घोटाला, मामले में सरपंच गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत

6Views

अंबाला
गांव बटरोहन  मनरेगा के मामलो में जांच के बाद पुलिस ने सरपंच राजिंदर को मामले में संलिप्त पाया और गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए जाने के बाद सरपंच को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश चलते 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

दरअसल, इस मामले में पुलिस को दी शिकायत में बी.डी.पी.ओ. ने आरोप लगाया था कि राजेंद्र ने अपने पद का दुरुपयोग किया। उसने फर्जी तरीके से अपने ही भाई सुरेंद्र पाल और कृष्ण लाल के खाते में बिना काम किए ही मनरेगा तहत पैसे डलवा दिए। सुरेंद्र के खाते 35,724 रुपए तो वहीं कृष्ण लाल के खाते में 51,803 रुपए डाले गए। इसके बाद जांच कमेटी का गठन किया गया और जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि सरपंच ने गलत तरीके से सुरेंद्र व कृष्ण के अकाउंट में पैसे डलवाए। इस मामले में पुलिस ने सरपंच सहित 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

admin
the authoradmin