अमानतुल्लाह खान एक बार फिर मुश्किलों में घिरे, दिल्ली पुलिस की छापेमारी तेज

नई दिल्ली
आम आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान एक बार फिर मुश्किलों में घिर गए हैं। एक अपराधी को भगाने में मदद का आरोप लगने के बाद से अमानतुल्लाह खान फरार हैं। उन्हें पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस जॉइंट ऑपरेशन चला रही है। जामिया नगर थाने समेत साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट और क्राइम ब्रांच की टीम रेड कर रही है। माना जा रहा है कि विधायक अमानतुल्ला खान किसी भी वक्त गिरफ्तार हो सकते हैं। दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के सबसे प्रमुख मुस्लिम चेहरे के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की। भ्रष्टाचार के केस में जेल की यात्रा कर चुके अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उन्होंने जामिया नगर इलाके में पुलिस के काम में बाधा पहुंचाई और गिरफ्त में चुके एक अपराधी को भागने में मदद की। आरोप है कि अमानतुल्लाह कान के साथ पहुंची भीड़ ने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की भी की।
दिल्ली पुलिस की एक टीम दोपहर जामिया नगर में शाहबाज खान को गिरफ्तार करने पहुंची। शाहबाज हत्या की कोशिश और आर्म्स ऐक्ट में वांछित अपराधी है। जनवरी 2018 में शाहबाज के खिलाफ दर्ज एफआईआर के मुताबिक उसने आपसी रंजिश में तीन लोगों पर हमला किया था और एक को बुरी तरह जख्मी कर दिया था। उसे हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसे जमानत मिल गई थी। लेकिन वह कोर्ट की तारीखों और पुलिस के समन को ठुकराना शुरू कर दिया।
मौके पर पहुंचे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'सोमवार को हम उससे (शाहबाज) से पूछताछ कर रहे थे। तभी अचानक वहां कुछ लोग पहुंच गए। वो हमसे सवाल करने लगे और शाहबाज को खींच ले गए। इससे पहले कि हम कुछ कर पाते, उन्होंने कहा कि वे अमानतुल्लाह खान के आदमी हैं और वह भी पास ही हैं। हम सभी घेर लिए गए और भीड़ ने हमें शाहबाज को पकड़ने नहीं दिया। उन्होंने हमारे साथ धक्का-मुक्की की। शाहबाज भागने में कामयाब हो गया।' कथित तौर पर बाद में वहां अमानतुल्लाह खान भी पहुंच गए।
शाहबाज घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने बताया कि अमानतुल्लाह खान के घर पर भी एक टीम पहुंची, लेकिन वह नहीं मिले। डीसीपी साउथईस्ट रवि कुमार सिंह ने कहा कि शाहबाज वांछित अपराधी है। 'उसे 2018 में कोर्ट ने अपराधी घोषित किया था। क्राइम ब्रान्च की एक टीम उसे गिरफ्तार करने गई थी। उससे जब पूछताछ चल रही थी अमानतुल्लाह खान अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए और उसे भगा दिया। यह साफतौर पर सरकारी काम में बाधा है। क्राइम ब्रान्च की शिकायत के आधार पर हमने अमानतुल्लाह कान और उनके सहयोगियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 221 के तहत केस दर्ज कर लिया है।' डीसीपी ने कहा कि वे उन सभी लोगों की जांच कर रहे हैं जो इसमें शामिल थे। अमानतुल्लाह खान से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
अमानतुल्लाह खान ने ओखला विधानसभा सीट से तीसरी बार जीत हासिल की है। उन्हें पिछले साल सितंबर में ईडी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें नवंबर 2024 में कोर्ट ने बेल दी थी।
You Might Also Like
राज्य में भूस्खलन से 302 सड़कें बंद, कई हिस्सों में सात दिन का भारी बारिश अलर्ट
शिमला हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बारिश लगातार जारी है। बरसात में जगह-जगह भूस्खलन व अचानक बाढ़ की घटनाओं...
IPS एसबीके सिंह बने दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर, संजय अरोड़ा की ली जगह
नई दिल्ली सीनियर आईपीएस एसबीके सिंह को दिल्ली पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है. वे 1988 AGMUT कैडर...
CM रेखा गुप्ता का केजरीवाल पर सीधा वार: ‘सामने आएंगे तो पूछूंगी दिल्ली की बदहाली का जवाब’
नई दिल्ली दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपनी प्रेरक उपस्थिति दर्ज कराई. उन्होंने 'She’s the Boss: Governing the Capital...
चिनाब पर सावलकोट प्रोजेक्ट को मंजूरी, भारत की ‘वॉटर स्ट्रैटेजी’ से पाकिस्तान को झटका
नई दिल्ली भारत ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को करार झटका दिया है. भारत ने चार से अधिक दशकों की देरी...