झारखंड में भाजपा और आजसू में गठबंधन फाइनल!, NCP विधायक कमलेश सिंह होंगे शामिल

रांची.
झारखंड में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए और INDIA ब्लॉक में तैयारियां तेज हो गई हैं. 81 सदस्यों वाली विधानसभा के चुनाव के लिए भाजपा और आजसू के बीच गठबंधन को लेकर चल रही बातचीत अंतिम चरण में है. सूत्रों के मुताबिक, कल रात अमित शाह के आवास पर सीटों के बारे में गहन चर्चा हुई जिसमें आजसू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो और राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे.सूत्रों के अनुसार आजसू ने 16 सीटों की मांग की है.
दोनों दलों के बीच एक-दो दिन में दिल्ली में एक और दौर की बैठक होगी. झारखंड चुनाव के लिए भाजपा-आजसू जल्द ही सीट बंटवारे के फॉर्मूले की घोषणा कर सकती है. इससे पहले असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा था कि झारखंड में NDA परिवार के सारे मित्र दल, JD(U) और AJSU, एक साथ चुनाव लड़ेंगे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि सहयोगियों के साथ 99 प्रतिशत सीट पर सहमति बन गई है.
एकजुटता का संदेश देगी बीजेपी
झारखंड विधानसभा चुनाव में सहयोगियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की रणनीति के तहत एनडीए की एकजुटता और मजबूती का संदेश दिया जाएगा. बता दें कि राज्य में बीजेपी की परिवर्तन यात्राओं का समापन दो अक्टूबर को होगा. इस दिन पीएम नरेंद्र मोदी हजारीबाग में एक विशाल रैली को संबोधित कर बीजेपी के चुनावी अभियान का आगाज करेंगे.
एनसीपी विधायक होंगे बीजेपी में शामिल
इस बीच 1999 से एनसीपी (अब अजित पवार गुट) के एकमात्र नेता और पलामू के हुसैनाबाद से विधायक कमलेश सिंह विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 3 अक्टूबर को भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. विधायक कमलेश सिंह और उनके बेटे सूर्य सिंह ने इसकी पुष्टि की है. कमलेश सिंह एनसीपी (अजित पवार) के प्रदेश अध्यक्ष हैं. उनके बेटे और पार्टी के प्रवक्ता सूर्य सिंह ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास में विश्वास करती है. कमलेश सिंह 1999 में एनसीपी में शामिल हुए और तारिक अनवर और अन्य दिग्गजों के साथ पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं. उन्होंने 2005 में एनसीपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता था और 2009 तक झारखंड में कैबिनेट मंत्री रहे. लगातार दो चुनाव हारने के बाद वे 2019 में फिर विधानसभा के लिए चुने गए. सूर्या ने कहा कि भाजपा क्षत्रिय समुदाय से भी एक नेता चाहती है. उनके पिता और एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सिंह भी क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष पद पर हैं.
बीजेपी ने राज्य में निकाली हैं छह परिवर्तन यात्राएं
बता दें कि बीजेपी ने राज्यभर में 6 परिवर्तन यात्राएं निकाली हैं. हेमंत सोरेन सरकार को बीजेपी लंबे समय से घेर रही है. 20 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखा कर परिवर्तन यात्रा को रवाना किया था. अब इसका समापन होने जा रहा है. पीएम मोदी ने हाल ही में जमशेदपुर में एक रैली की थी. इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन पर चंपाई सोरेन को बदनाम करने का आरोप लगाया था. बता दें कि चंपाई सोरेन अब झामुमो छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जानकारों का मानना है कि इससे हेमंत सोरेन को नुकसान हो सकता है.
You Might Also Like
समस्तीपुर में पेड़ से लटकता हुआ मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस
समस्तीपुर समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहा स्थित चतरा गांव के पास गुरुवार सुबह प्रेम बिहार...
होली और रमजान का जुम्मा एक ही दिन पड़ने के कारण प्रशासन ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
दरभंगा / मुजफ्फरपुर इस बार होली और रमजान का जुम्मा एक ही दिन पड़ने के कारण जिला प्रशासन पूरी तरह...
अररिया में ASI की पीट-पीटकर हत्या, क्रिमिनल को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया अटैक
अररिया बिहार के अररिया में बुधवार देर रात एएसआई राजीव रंजन मल्ल की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। वे...
एयरपोर्ट टर्मिनल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण
पटना 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं इससे पहले बिहार और पटना में चल रहे विकास के सभी कार्यों...