बनमनखी (पूर्णिया)
बिहार के कई जिलों में खाद को लेकर हाहाकर मचा हुआ है। पूर्णिया में बिस्कोमान की ओर से खाद वितरण में अनियमितता की लगातार शिकायत के बाद भी प्रशासन की ओर से ठोस पहल नहीं होने पर किसानों का सब्र जबाव दे गया। शुक्रवार को विभिन्न जगहों से आए किसानों ने अनुमंडल कार्यालय के समीप एनएच जाम कर दिया और नारेबाजी की। इस दौरान रोड पर आगजनी कर किसानों ने अपने गुस्से का इजहार किया। सड़क जाम और आगजनी के कारण सवारी गाड़ियां फंस गई। इससे यात्रियों को घंटो परेशान होना पड़ा। किसानों ने सड़क को बांस बल्ले आदि से घेर रखा था। उनका आरोप था कि बिस्कोमान के कर्मियों द्वारा खाद वितरण मे घोर अनियमितता बरती जा रही है। दिन में किसानों को खाद की किल्लत का हवाला दिया जाता है, जबकि रात को चहेतों के बीच इसका वितरण किया जा रहा है।
आरोप लगाया कि प्रति बोरा खाद पांच सौ तक खरीदने को किसान मजबूर हो रहे हैं। किसानों का आरोप था कि दबंग किसान तो आसानी से खाद ले रहे हैं, परन्तु आम किसानों के लिए यह काफी कठिन हो रहा है। प्रशासन से इस बाबत बार-बार गुहार लगाने पर भी परिणाम शून्य नजर आ रहा है। जाम की सूचना मिलने पर सीओ अर्जुन कुमार विश्वास और बनमनखी के थानाध्यक्ष मेराज हुसैन, एएसआई विक्रम कुमार झा ने संयुक्त पहल कर किसानों को मनाया और लगभग तीन घंटे पश्चात यातायात पूरी तरह से बहाल किया जा सका। जाम टूटा और खाद वितरण शुरू हुआ तो बिस्कोमान भवन में एक बार फिर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर बनमनखी थानाध्यक्ष मेराज हुसैन सदल-बल वहां पहुंचे। पुलिस ने मोर्चा संभालकर खाद वितरण शुरू कराया। किसानों को कतारबद्ध कर बनमनखी थानाध्यक्ष स्वयं कागजात जमा करने मे जुट गए। तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ।
You Might Also Like
आरएसएस चीफ मोहन भागवत के हालिया बयान पर संत समाज की प्रतिक्रिया आई
नई दिल्ली आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का हिंदू समाज को लेकर बयान चर्चा में है. अब देश के दो बड़े...
राम जन्मभूमि केस हिंदुओं ने साक्ष्य के आधार पर जीता है, न कि आस्था के आधार पर: पीएन मिश्र
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पी.एन.मिश्र ने कहा कि रामजन्म भूमि केस पर निर्णय आए पांच साल हो...
मोदी रोजगार मेले में 71 हजार कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रोजगार मेले में केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों तथा संगठनों में नवनियुक्त कर्मियों को...
महिलाओं और बुजुर्गों के लिए खुशखबरी, महिला सम्मान और संजीवनी योजना के लिए आज से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
नई दिल्ली दिल्ली की महिलाओं और बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के...