नई दिल्ली
अकासा एयर ने शनिवार को कहा कि उसने नोटिस अवधि पूरी किए बिना एयरलाइन छोड़ने वाले पायलटों के एक छोटे समूह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। इन पायलटों के अचानक चले जाने से कई उड़ानें रद करनी पड़ीं।
पायलटों की कमी का असर एयरलाइन की सेवाओं पर पड़ा
सूत्रों ने बताया कि पायलटों की कमी का असर एयरलाइन की सेवाओं पर पड़ रहा है। अकासा एयर के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि हमने केवल पायलटों के एक छोटे समूह के खिलाफ कानूनी उपाय की मांग की है, जिन्होंने अपनी ड्यूटी छोड़ दी और अपनी अनिवार्य अनुबंधात्मक नोटिस अवधि पूरी किए बिना चले गए। एयरलाइन ने कहा कि यह कृत्य न केवल उनके अनुबंध का बल्कि देश के नागरिक उड्डयन विनियमन का भी उल्लंघन है।
कंपनी ने बताया अनैतिक और स्वार्थी कृत्य
बयान में कहा गया कि यह न केवल कानूनन अवैध है, बल्कि एक अनैतिक और स्वार्थी कृत्य भी है, जिससे अगस्त माह में उड़ानें बाधित हुईं और ऐन मौके पर उड़ानें रद करनी पड़ीं। इससे लोगों को काफी असुविधा हुई। अकासा एयर के पास वर्तमान में 20 विमानों का बेड़ा है। उसने अगस्त 2022 में परिचालन शुरू किया था।
You Might Also Like
कटड़ा हादसा: 34 मृतकों की पहचान, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जम्मू कटड़ा त्रासदी में सभी 34 मृतकों की पहचान हो चुकी है, जिनमें कई परिवारों के कई सदस्य शामिल थे,...
Railway Alert: 47 ट्रेनें रद्द, कई शॉर्ट टर्मिनेट, टिकट बुकिंग पर लगी रोक
जम्मू भारतीय रेलवे ने जम्मू की रेल लाइन में समस्या आने के कारण 47 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द...
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बोले: भारत कभी नहीं झुकेगा, ट्रंप टैरिफ विवाद पर स्पष्ट संदेश
नई दिल्ली अमेरिका के साथ जारी टैरिफ विवाद पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने खुलकर बयान दिया है। उन्होंने...
एनकाउंटर में ढेर समंदर चाचा उर्फ ‘ह्यूमन GPS’, गुरेज सेक्टर में कराता था घुसपैठ
श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की. एनकाउंटर में बागू खान उर्फ समंदर चाचा...