लखनऊ
उत्तर प्रदेश में जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चेहरे को आगे रखकर चुनाव लड़ रही है तो पार्टी के एक पूर्व सांसद का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि आने वाले समय में एके शर्मा मुख्यमंत्री बन सकते हैं। विपक्षी दल इस वीडियो के सहारे सवाल कर रहे हैं कि क्या योगी बीजेपी के सीएम कैंडिडेट नहीं है? बताया जा रहा है कि यह वीडियो 4 जनवरी का मऊ की सभा का है। इसमें घोसी के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर ने कहा कि बीजेपी के उपाध्यक्ष एके शर्मा आने वाले समय में यूपी के सीएम बन सकते हैं। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि उन्हें सीएम बनाने के लिए काम करेंगे। राजभर कहते हैं, ''जैसे हमारे तिवारी जी ने कहा, भविष्य में, आने वाले वक्त में हमारे प्रदेश के शर्मा जी मुख्यमंत्री हो सकते हैं, इसलिए हम शर्मा जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपने बचाखुचा जो मेरा जीवन है, मैं आज संकल्प लेता हूं कि मैं इनके लिए कारूंगा, अपने प्रदेश के लिए काम करेंगे, मऊ जिले की जनता के लिए काम करेंगे।'' जिस दौरान राजभर यह बात कही, एके शर्मा उनके नजदीक खड़े थे। शर्मा पहले राजभर के कंधे पर हाथ रखते हैं और फिर अभिवादन करते हैं। बीजेपी के पूर्व सांसद का वीडियो अब वायरल हो रहा है। आप नेता संजय सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ''मतलब योगी जी अनुपयोगी। शर्मा जी उपयोगी। ये कब हुआ?'' सपा के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने एक टीवी चैनल पर तंज कसते हुए कहा, ''योगी जहां जा रहे हैं गुहार लगाते हैं, मथुरा में कहते हैं यहां से लड़ेंगे, अध्योध्या में कहते हैं यहां से लड़ेंगे, मैं तो बीजेपी से कहता हूं कि उनका टिकट तो फाइनल कर दो। सरकार तो बीजेपी की आ नहीं रही है तो सीएम क्या बनेंगे। योगी को तो टिकट मिलना मुश्किल है।''
कौन हैं एके शर्मा?
एके शर्मा पूर्व आईएएस अधिकारी हैं और इस समय बीजेपी के उपाध्यक्ष हैं। 1988 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी यूपी में विधानपरिषद के सदस्य हैं। जनवरी 2021 में आईएएस पद से इस्तीफा देकर वह राजनीति में आए। शर्मा पीएम मोदी के बेहद करीबी हैं और मोदी के साथ 20 साल तक काम कर चुके हैं। पीएमओ में भी 5 साल तक रहे हैं। वह यूपी के मऊ के निवासी हैं। राजनीति में आने के बाद से ही इस बात को लेकर अटकलें थीं कि यूपी में उन्हें कोई बड़ी भूमिका दी जाएगी।
You Might Also Like
लखीमपुर खीरी में धौरहरा-सिसैया मार्ग पर गन्ने से भरा ट्रक पलट, कई बच्चे दबे
लखीमपुर खीरी लखीमपुर खीरी के धौरहरा थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। धौरहरा-सिसैया मार्ग पर ग्राम टेंगनहा के निकट...
दिवंगत स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल महाकुंभ में डुबकी लगाएंगी, जानिए कितनी है उनकी नेटवर्थ
प्रयागराज प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो चुका है। 26 फरवरी तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन में देश-विदेश की कई...
एसडीएम ने दोबारा अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी
कुंदरकी कुंदरकी नगर के गुलड़ तिराहे के पास शत्रु संपत्ति पर हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत पर प्रशासन ने...
संभल में बन रही भगवान राम की 51 फुट ऊंची प्रतिमा
संभल यूपी के संभल जिले के चंदौसी शहर में भगवान राम की 51 फुट ऊंची प्रतिमा का निर्माण कार्य लगभग...