कृषि मंत्री नेताम ने गौशाला में शेड निर्माण कार्य का किया शिलान्यास और लोकार्पण

बलरामपुर रामानुजगंज
बलरामपुर रामानुजगंज ग्राम पंचायत देवीगंज में संचालित श्री श्याम श्यामा गौशाला में शेड निर्माण कार्य के शिलान्यास, सामुदायिक गाय शेड लोकार्पण कार्यक्रम व गौ पूजन कार्यक्रम में कृषि मंत्री राम विचार नेताम, पत्नी जिला पंचायत सभापति पुष्पा नेताम के साथ पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना किया एवं गौवंश को गुड़, चारा खिलाया। इस अवसर पर उन्होंने सामुदायिक भवन एवं गोदाम निर्माण की घोषणा भी की। नेताम सपत्नी गौशाला परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
इस अवसर पर नेताम ने गौ सेवा और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि श्री श्याम श्यामा गौशाला गौ माता की सेवा के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और सनातन संस्कृति को सशक्त बनाएगा।सनातन संस्कृति में गौ माता का स्थान अत्यंत पूज्नीय और महत्वपूर्ण है। जैसे जन्म देने वाली मां अपने शिशु का पालन पोषण करती है वैसे ही गौ माता अपने अमृत तुल्य दूध से संपूर्ण मानव जाति का भरण पोषण करती है। गौ सेवा न केवल हमारी परंपरा और धर्म का हिस्सा है बल्कि यह समस्त जीव जगत के प्रति हमारे कर्तव्य का प्रतीक भी है। भाजपा मंडल अध्यक्ष सीताराम गुप्ता एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील तिवारी ने कहा कि हम सब का सौभाग्य है की गौशाला समिति से जुड़कर हम सब गौ सेवा के कार्य में लगे हुए हैं। गौ भक्त बद्री यादव एवं आनंद चौबे ने गौशाला के संबंध में विस्तार से अपनी बात रखते हुए कहां की हम बहुत ही सौभाग्यशाली है कि गौ सेवा के कार्य करने का मौका हम सबको मिल रहा है। कार्यक्रम का संचालन विनय पांडे एवं आभार प्रदर्शन गौ भक्त बद्री यादव के द्वारा किया गया।
महिला ने गौशाला के लिए दान की जमीन
श्याम श्याम गौशाला के लिए गांव की खोजमनी कोरवा के द्वारा 50 डिसमिल जमीन दान में दी गई ।है जिसका नेताम ने जमकर प्रशंसा की उन्होंने कहा कि जो बड़ा दिल खोजमणि ने दिखाया वह हम सबके लिए अनुकरणीय है। नेताम ने खोज मनी कोरवा का सम्मान शाल श्रीफल देकर किया वहीं चरवाहो व गौ भक्त सुनील तिवारी एवं आनंद चौबे का भी सम्मान शाल श्रीफल देकर किया।
बद्री एवं आनंद ने गौ सेवा की की मिसाल पेश
गौशाला से जुड़े बद्री यादव एवं आनंद चौबे के द्वारा विगत कई वर्षों से गौशाला का संचालन विभिन्न विपरीत परिस्थितियों में भी किया गया। गौ भक्ति उनकी ऐसी थी कि तमाम प्रकार की परेशानी के बावजूद भी श्रद्धापूर्वक गौ सेवा के कार्य में लग रहे। गौ भक्त बद्री यादव एवं आनंद चौबे की प्रशंसा कृषि मंत्री राम विचार नेताम सहित गौ सेवा आयोग एवं यहां पहुंचने वाले जिला एवं प्रदेश स्तर के अधिकारियों ने भी कई बार की।
You Might Also Like
रायपुर : युक्तियुक्तकरण से संबलपुर स्कूल में शिक्षकों की बहाली, पढ़ाई को मिली रफ्तार
रायपुर : युक्तियुक्तकरण से संबलपुर स्कूल में शिक्षकों की बहाली, पढ़ाई को मिली रफ्तार राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई...
रायपुर : युक्तियुक्तकरण से बदली तस्वीर : पतरापारा महलोई प्राथमिक शाला में पढ़ाई को मिली रफ्तार
रायपुर : युक्तियुक्तकरण से बदली तस्वीर : पतरापारा महलोई प्राथमिक शाला में पढ़ाई को मिली रफ्तार राज्य शासन द्वारा प्रारंभ...
रायपुर : विद्यार्थियों की बढ़ेगी पहचान, नियमित शिक्षक से पढ़ाई हुई आसान सुदूरवर्ती गाँव सांचरबहार
रायपुर इस गाँव में शिक्षा की मशाल जल चुकी है...स्कूल खोलकर यहाँ के विद्यार्थियों को शिक्षा से न सिर्फ जोड़ा...
कलेक्टर ने की रीवा-सीधी-सिंगरौली रेल लाईन की समीक्षा
कलेक्टर ने की रीवा-सीधी-सिंगरौली रेल लाईन की समीक्षा रेलवे तथा राजस्व अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करें - कलेक्टर...