Latest Posts

मध्य प्रदेश

कोर्ट के आदेश के बाद बिना हेलमेट वालों की शुरु हुई कार्रवाई:

23Views

मंडला

मंडला जिले के विकासखंड मुख्यालय बीजाडांडी में हेलमेट नहीं पहनने पर हो रही चालानी कार्रवाई, पुलिस जागरुक भी कर रही है हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सभी पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी कर दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने,दो पहिया वाहन पर पीछे बैठी सवारी को भी हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने संबंधी 15 दिवसीय अभियान चलाया।

सभी थाना क्षेत्रों में हेलमेट लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने संबंधी निर्देश दिए, पुलिस द्वारा थाना बीजाडांडी के पास पाइंट लगाकर दो पहिया वाहन चालकों को समझाइश दी गई, साथ ही कुछ वाहन चालकों के चालान बनाकर उनसे शमन शुक्ल भी वसूला गया और हेलमेट पहनने को लेकर भी जागरूक किया गया। बीजाडांडी पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, होटल मालिकों, स्कूल कॉलेज के प्राचार्य, संचालकों कोचिंग संस्थानों के संचालकों और जन सामान्य दो पहिया वाहन चालक स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें। बिना हेलमेट वाहन लेकर बिल्कुल भी नहीं निकले। बिना हेलमेट वाहन चलाने पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।।

 

admin
the authoradmin