मुंबई
'बिग बॉस 19 का खेल हर दिन और ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। शो में ट्विस्ट और टर्न्स का सिलसिला लगातार जारी है और इसी कड़ी में अब घर की सत्ता बदल गई है। हाल ही में कुनिका को कप्तानी से हटाया गया था, जिसके बाद दर्शक यह जानने के लिए बेताब थे कि आखिर नया कैप्टन कौन बनेगा। चलिए जानते हैं आखिर अब घर का नया कप्तान कौन बना है।
अशनूर कौर बनीं नई कप्तान
टीवी की चर्चित अदाकारा अशनूर कौर बिग बॉस 19 के घर की नई कप्तान बन गई हैं। 'बिग बॉस तक' के मुताबिक अशनूर कौर और अभिषेक बजाज के बीच हुई टक्कर में आखिरकार जीत अशनूर के हिस्से आई। यह मुकाबला आसान नहीं था क्योंकि घरवालों की राय बंटी हुई नजर आ रही थी। कुछ सदस्य अभिषेक के पक्ष में खड़े थे तो वहीं एक बड़ा तबका अशनूर को नया कप्तान बनाना चाहते थे। आखिरकार ज्यादातर घरवालों ने अशनूर को समर्थन दिया और उन्हें कैप्टन के तौर पर चुन लिया।
कप्तान बनने के बाद सुरक्षित हुईं अशनूर
बिग बॉस हाउस में कैप्टन बनने के कई फायदे होते हैं। न सिर्फ कप्तान को घर के कामों से छूट मिलती है, बल्कि नॉमिनेशन की प्रक्रिया में भी इम्युनिटी मिलती है। साथ ही कप्तान को बिग बॉस की ओर से कुछ खास अधिकार दिए जाते हैं जिनसे वह घरवालों को दंडित भी कर सकते हैं। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि अशनूर अपनी कप्तानी को किस तरह संभालती हैं।
बिग बॉस ने खोला 'रूम ऑफ फेथ'
कप्तानी चुनाव के साथ ही शो में एक और बड़ा ट्विस्ट आया है। बिग बॉस ने घरवालों के लिए नया सेगमेंट शुरू किया है जिसका नाम है – ‘रूम ऑफ फेथ’। इस कमरे का मकसद अभी पूरी तरह सामने नहीं आया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यहां पर घरवालों की सोच, विश्वास और रिश्तों की परीक्षा ली जाएगी। ऐसे में ये नया कांसेप्ट शो को और भी रोमांचक बनाने वाला है।
कौन-कौन हुआ नॉमिनेट?
'बिग बॉस तक' के मुताबिक इस हफ्ते जिन कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर जाने का खतरा मंडरा रहा है, उनके नाम इस तरह हैं-
मृदुल तिवारी
आवेज दरबार
कुनिका सदानंद
तान्या मित्तल
अमाल मलिक
ये पांचों कंटेस्टेंट्स फिलहाल दर्शकों के वोट पर निर्भर हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि किसका सफर यहां खत्म होता है और किसे फैंस का साथ मिलता है।
You Might Also Like
पंजाब बाढ़ राहत में उतरे सोनू सूद : बोले- जान भी चली जाए तो पीछे नहीं हटूंगा
मुंबई पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण...
आयशा शर्मा ने स्ट्रैपलेस बिकिनी में किया जलवा, किलर पोज़ से फैंस हुए दीवाने
मुंबई आयशा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपने अगस्त रिकैप पोस्ट के साथ गर्मी बढ़ा दी, जिसमें उन्होंने सफेद बैंड्यू टॉप,...
शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की स्पेन ट्रिप का वीडियो हुआ वायरल
मुंबई शाहिद कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। अभी इस फिल्म के टाइटल का एलान...
जस्टिन बीबर ने भारतीय शादी में किया सरप्राइज, दुल्हन बोली- अब वेडिंग नहीं कर पाऊंगी
लॉस एंजिल्स पॉप आइकन जस्टिन बीबर चर्चा में हैं। वो लॉस एंजिल्स में एक इंडियन वेडिंग में शामिल हुए, लेकिन...