डर्ना (लीबिया)
अधिकारियों ने लीबिया में आई बाढ़ के बाद इसकी जांच की मांग की है. यह दुनिया की सबसे भयानक मानव त्रासदियों में से एक है. इस बात की जांच की मांग उठ रही है कि इस भीषण प्राकृतिक आपदा जिसने हजारों लोगों की जान ली और माल का नुकसान हुआ, वह कहीं किसी मानवीय त्रुटि की वजह से तो नहीं हुई. रिपोर्ट बता रही हैं कि जो लोग बच गए हैं वह अपने प्रियजनों की तलाश में लगे हुए हैं. डर्ना बाढ़ के पीड़ितों के शव 100 किमी से अधिक दूर समुद्र तट पर बहते हुए पाए गए हैं.
10 सितंबर को जो लीबिया के डर्ना शहर में हुआ, उसे पूरी दुनिया कभी नहीं भूल पाएगी. यहां पर एक शक्तिशाली तूफान की वजह से एक विनाशकारी बाढ़ आई जिसने पलक झपकते ही पूरे शहर को लील लिया. बाढ़ का पानी पूर्वी शहर डर्ना के बांधों को तोड़ कर अंदर घुस गया और देखते ही देखते बहुमंजिला इमारतें और उसके अंदर सो रहे परिवार बह गए. मरने वालों की संख्या के आधिकारिक आंकड़े अलग-अलग हैं, लेकिन यह हजारों में हैं और हजारों की संख्या में लोग गायब भी हैं.
डर्ना के मेयर अब्दुलमेनम अल-गैथी ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि विनाशकारी बाढ़ से जो तबाही हुई है उससे अकेले इस शहर में मरने वालों की संख्या 18,000 से 20,000 तक पहुंच सकती है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए उन्होंनें कहा कि मलबे और पानी में बड़ी संख्या में शवों को होने के बाद अब महामारी के फैलने का खतरा बन गया है.
शवों से महामारी फैलने के अंदेश को लेकर कोई साक्ष्य नहीं -रेडक्रॉस
विनाशकारी बाढ़ के चलते पीड़ितो के शवों को शहर से 100 किमी दूर तटों पर बहते हुए पाया गया है. वहीं BBC से बात करते हुए, डर्ना से 150 किलोमीटर से अधिक दूर टोब्रुक शहर में रहने वाले एक इंजीनियर नासिर अलमनसोरी ने जानकारी दी कि उनके शहर के करीब बाढ़ पीड़ितों के शव बह रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ धंसी हुई इमारत के नीचे भी लोग फंसे हुए हैं. लीबिया के स्वास्थ्य अधिकारी बीमारी फैलने के संभावित खतरे पर बारीक नजर बनाए हुए हैं. हालांकि रेडक्रॉस की फोरेंसिक यूनिट के प्रमुख पियरे गयोमार्च के मुताबिक, यह मानना की शवों से महामारी फैलने का अंदेशा होता है इसके समर्थन में कोई सबूत नहीं मिलते हैं.
इस मामले पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि ‘जिन लोगों की जान प्राकृतिक आपदाओं या सशस्त्र संघर्षों से घायल होकर जाती है, वे शायद ही कभी सेहत के लिए खतरा पैदा करते हों. बल्कि वास्तव में, जो लोग प्राकृतिक आपदा जैसी घटना से बच जाते हैं, उनमें शवों की तुलना में बीमारी फैलने की संभावना अधिक होती है.’ हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की इस मसले पर अलग राय है, उनका मानना है कि जल स्रोतों के पास या उनमें शवों की मौजूदगी सेहत के लिए खतरा पैदा कर सकती है.
You Might Also Like
अमेरिका ने रोकी यूक्रेन की सैन्य मदद, अब नहीं देगा पेट्रियट डिफेंस सिस्टम और मिसाइलें
ह्यूस्टन ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका के अपने भंडार की समीक्षा के बाद यूक्रेन को दी जाने वाली 'सैन्य सहायता' के...
पारदर्शिता, ईमानदारी और नवाचार से मजबूत होगा सहकारी आंदोलन : मंत्री सारंग
भोपाल सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि पारदर्शिता, ईमानदारी और नवाचार के जरिए सहकारी आंदोलन को...
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के वन्य-जीव रेस्क्यू सेंटर विकसित करने के निर्देश पर अमल
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य में ‘जियो और जीने दो’ की भावना को केंद्र में...
बांग्लादेश की राजनीति में भूचाल: ICT के फैसले में शेख हसीना को 6 माह की जेल
ढाका बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को अदालत की अवमानना के मामले में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT)...