85 KM की पैदल दंड यात्रा कर बाबा के दर पर हाज़िर, बोले- ‘सांस चलेगी तब तक जलाभिषेक करूंगा’

मुज्जफरपुर
सावन माह में आस्था और संकल्प का अद्भुत उदाहरण पेश किया है मुजफ्फरपुर जिले के दादर गांव निवासी ब्रजभूषण कुमार ने। उन्होंने पहलेजा घाट (गंगा नदी) से बाबा गरीबनाथ धाम तक करीब 85 किलोमीटर की दूरी दंडवत करते हुए पूरी की। लगातार 19 दिनों की इस कठिन यात्रा के बाद वे मंगलवार को बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचे और पवित्र जल से जलाभिषेक किया।
ब्रजभूषण कुमार हर साल सावन और महाशिवरात्रि के मौके पर पहलेजा घाट से पवित्र गंगाजल लेकर इसी तरह दंडवत यात्रा करते हुए बाबा गरीबनाथ की नगरी पहुंचते हैं। पूरे रास्ते वे "हर हर महादेव" और "जय बाबा गरीबनाथ" के जयकारों के साथ आगे बढ़ते हैं। उन्हें देखकर राहगीर उनकी आस्था और संकल्प से प्रभावित हो जाते हैं। कई लोग उनकी श्रद्धा से अभिभूत होकर उनके चरण स्पर्श करते हैं और आशीर्वाद लेते हैं।
बाबा की कृपा से जीवन में सब कुछ अच्छा हुआ
ब्रजभूषण कहते हैं कि बाबा गरीबनाथ की कृपा से मेरे जीवन में सुख-शांति आई है। मैंने जो भी मांगा, बाबा ने सब दिया। जैसे-जैसे बाबा की ओर बढ़ता गया, मेरी ऊर्जा बढ़ती गई और जीवन के कष्ट दूर होते गए। जब तक शरीर में सांस है, तब तक हर साल इसी तरह बाबा का जलाभिषेक करता रहूंगा।उनकी इस आस्था और तपस्या से कई लोग प्रभावित होकर अब इस पवित्र यात्रा में उनके साथ जुड़ने लगे हैं। यह आस्था न केवल श्रद्धा की मिसाल है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि सच्चे मन, अटल संकल्प और मजबूत विश्वास के साथ कोई भी कठिनाई पार की जा सकती है।
You Might Also Like
खगड़िया में गंगा नदी में पलटी नाव, दो सगी बहनों की डूबकर मौत
खगड़िया बिहार के खगड़िया जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक नाव पलटने से...
सरकार में खटपट की अफवाहों को चमरा लिंडा ने किया खारिज, कहा– सभी छात्रों को साइकिल देना है लक्ष्य
रांची झारखंड के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने गिरिडीह के राजकीय मध्य विद्यालय का दौरा किया। चमरा लिंडा ने स्कूल...
देवघर बस हादसे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताया शोक, घायलों के इलाज का दिया भरोसा
रांची, झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड में मंगलवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत...
जनता दरबार में सिर्फ सुनवाई नहीं, कार्रवाई भी सुनिश्चित: दीपिका पांडे सिंह
रांची झारखंड में आम लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय रांची में आज जनता दरबार...