बिहार

85 KM की पैदल दंड यात्रा कर बाबा के दर पर हाज़िर, बोले- ‘सांस चलेगी तब तक जलाभिषेक करूंगा’

 

मुज्जफरपुर

सावन माह में आस्था और संकल्प का अद्भुत उदाहरण पेश किया है मुजफ्फरपुर जिले के दादर गांव निवासी ब्रजभूषण कुमार ने। उन्होंने पहलेजा घाट (गंगा नदी) से बाबा गरीबनाथ धाम तक करीब 85 किलोमीटर की दूरी दंडवत करते हुए पूरी की। लगातार 19 दिनों की इस कठिन यात्रा के बाद वे मंगलवार को बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचे और पवित्र जल से जलाभिषेक किया।

ब्रजभूषण कुमार हर साल सावन और महाशिवरात्रि के मौके पर पहलेजा घाट से पवित्र गंगाजल लेकर इसी तरह दंडवत यात्रा करते हुए बाबा गरीबनाथ की नगरी पहुंचते हैं। पूरे रास्ते वे "हर हर महादेव" और "जय बाबा गरीबनाथ" के जयकारों के साथ आगे बढ़ते हैं। उन्हें देखकर राहगीर उनकी आस्था और संकल्प से प्रभावित हो जाते हैं। कई लोग उनकी श्रद्धा से अभिभूत होकर उनके चरण स्पर्श करते हैं और आशीर्वाद लेते हैं।

बाबा की कृपा से जीवन में सब कुछ अच्छा हुआ
ब्रजभूषण कहते हैं कि बाबा गरीबनाथ की कृपा से मेरे जीवन में सुख-शांति आई है। मैंने जो भी मांगा, बाबा ने सब दिया। जैसे-जैसे बाबा की ओर बढ़ता गया, मेरी ऊर्जा बढ़ती गई और जीवन के कष्ट दूर होते गए। जब तक शरीर में सांस है, तब तक हर साल इसी तरह बाबा का जलाभिषेक करता रहूंगा।उनकी इस आस्था और तपस्या से कई लोग प्रभावित होकर अब इस पवित्र यात्रा में उनके साथ जुड़ने लगे हैं। यह आस्था न केवल श्रद्धा की मिसाल है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि सच्चे मन, अटल संकल्प और मजबूत विश्वास के साथ कोई भी कठिनाई पार की जा सकती है।

admin
the authoradmin