हरियाणा के आने वाले बजट को लेकर आदित्य चौटाला ने भाजपा को नसीहत, कहा- बजट कितना धरातल पर होगा
चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी की ओर से पेश किए गए देश के बजट को लेकर जहां भाजपा के नेता और आमजन के हित में बता रहे हैं। वहीं, विपक्षी दलों की ओर से लगातार बजट पर कटाक्ष करते हुए सरकार को नसीहत देने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही हरियाणा के आने वाले बजट को लेकर भी भाजपा को नसीहत दी जा रही है। इसी कड़ी में इनेलो के विधायक आदित्य चौटाला ने भी हरियाणा सरकार को नसीहत देने का काम किया है।
इनेलो विधायक आदित्य चौटाला ने कहा कि केंद्र के बजट में जनता को बहलाने और बरगलाने का काम किया गया है। धरातल पर बुरे हालात है, देश में बेरोजगारी बढ़ रही है। मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही। महंगाई बढ़ रही है। सरकार केवल पूंजीपतियों तक सीमित है। बड़े उद्योगिक घरों के बारे में सोचा जाता है। किसान, ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के लिए कुछ नहीं किया गया। केवल मात्र एक बड़े तौर पर 12 लाख तक की आय को इनकम टैक्स में छूट देने का काम किया गया है, लेकिन हर आदमी की 12 लाख तक की आय कैसे हो सरकार को उसे बनाने की कोशिश करनी चिहए थी। उसकी जीविका के लिए क्या प्रावधान रखे हैं, जिससे उसकी जीविका आसान हो।
चौटाला ने कहा कि आज शिक्षा में हरियाणा 14वें पायदान पर चला गया। प्राइवेट अस्पतालों ने आयुषमान पर इलाज कर दिया है। गरीब को इलाज नहीं मिलेगा। किसान तबके और महिला सशक्तिकरण पर केवल कागजी कार्रवाई करते है। चौटाला ने उम्मीद जताई कि गंभीरता से एक अच्छा बजट दे, जिससे हरियाणा के लोगों को लाभ मिल सके, लेकिन हरियाणा का बजट धरातल पर कितना उतरेगा, ये पेश होने पर ही पता चलेगा।
आज सरकार के मंत्री ही 100 दिन के कामकाज का उल्लेख कर रहे हैं। मंत्री ही कह रहे हैं कि सीएम को हेलीकॉप्टर से नीचे उतरकर धरती पर आना चाहिए। यह खुद ही बता रहे हैं कि 100 दिन में सरकार ने क्या किया है। निकाय चुनाव को लेकर आदित्य चौटाला ने कहा कि इनेलो की पूरी तैयारी है। इनेलो एक मजबूत और संगठनात्मक पार्टी है। हरियाणा के निर्माण में चौधरी देवीलाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इनेलो पूरी मजबूती के साथ निकाय चुनाव लड़ेगी।