एक्टर से सांसद बने अनुभव मोहंती ने दो दिन पहले छोड़ी थी BJD, अब बीजेपी के हुए, लड़ सकते हैं चुनाव
नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव और ओडिशा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल को तगड़ा झटका दिया है। केंद्रपाड़ा से लोकसभा सांसद और एक्टर अनुभव मोहंती जिन्होंने हाल ही में बीजेडी से इस्तीफा दे दिया था, बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेडी छोड़ते वक्त मोहंती ने कहा कि वे चार साल से पार्टी में घुटन महसूस कर रहे थे।
इससे पहले शनिवार को अनुभव मोहंती और दो पूर्व विधायकों ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। बीजेडी छोड़ते वक्त मोहंती ने कहा था कि वह चार साल से अधिक समय से बीजेडी से जुड़े हुए थे और घुटन महसूस कर रहे थे। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी उन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट दे सकती है।
1 अप्रैल को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में मोहंती ने यहां पार्टी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मोहंती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में संसद में तीन तलाक की प्रथा को समाप्त करने और नए आपराधिक कानूनों को लाने सहित कई ऐतिहासिक विधेयकों के पारित होते हुए देखने पर उन्हें गर्व है।
उन्होंने कहा कि इस सरकार ने कई साहसिक कदम उठाए हैं और विकसित भारत के लिए लोगों को मोदी का समर्थन करना चाहिए। तावड़े ने बीजेपी में उनका स्वागत करते हुए कहा कि विपक्ष साथ आकर अपनी ताकत दिखाने का प्रयास कर रहा है लेकिन सफल नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग विकसित भारत में दिलचस्पी रखते हैं, वह सत्तारूढ़ पार्टी का समर्थन कर रहे हैं।
मोहंती ने कहा कि अक्सर यह कहा जाता है कि कलाकार राजनीति में फिट नहीं होते और उन्होंने इसका हिस्सा बनने की पूरी कोशिश की। वह भर्तृहरि महताब के बाद बीजद के दूसरे मौजूदा सांसद हैं, जिन्होंने 2024 के आम चुनावों से पहले पार्टी छोड़ दी और बीजेपी में शामिल हो गए। मोहंती 2019 में केंद्रपाड़ा से लोकसभा के लिए चुने जाने से पहले राज्यसभा सदस्य थे।
You Might Also Like
UCC को TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया देश की जरूरत! नॉनवेज खाना बैन करने की मांग
नई दिल्ली तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने एक बयान से जनता को चौंकाया है. उन्होंने समान नागरिक संहिता...
भाजपा नेता बिधूड़ी ने आतिशी पर जोरदार निशाना साधा, कहा- आतिशी के पास दिल्ली की जनता को बताने के लिए कुछ भी नहीं
नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रमेश बिधूड़ी ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली...
गिरिराज सिंह ने वक्फ संसोधन को लेकर ओवैसी के बयान पर पलटवार किया, कहा- कानून के हिसाब से चलेगा देश’
नई दिल्ली भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने मंगलवार को वक्फ संसोधन को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर...
महाकुंभ की घटना को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा…’, भगदड़ पर बोलीं हेमा मालिनी
नई दिल्ली उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत पर मथुरा से...