केजरीवाल के प्रत्याशियों को खरीदने के दावे पर एसीबी ने की जांच शुरू, ‘आप’ के लीगल हेड ने कहा, किस हक से कर रहे जांच
नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के 'आप' के प्रत्याशियों को खरीदने के दावे के बाद अब इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जांच शुरू कर दी है। अरविंद केजरीवाल के आवास पर शुक्रवार को एसीबी की टीम के पहुंचने के बाद 'आप' के लीगल हेड संजीव नासियार ने इस कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए हैं। 'आप' के लीगल हेड संजीव नासियार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "भाजपा द्वारा राजनीतिक ड्रामा बनाने की कोशिश की जा रही है। क्योंकि, जो लोग यहां पर आए हैं उनके पास लिखित में कोई आदेश नहीं है कि वह यहां पर किस चीज की पूछताछ करने आए हैं। एसीबी से आए लोग बाहर ही हैं, कोई अंदर नहीं गया है। जब हमने उनसे नोटिस मांगा तो उन्होंने नहीं दिखाया।"
उन्होंने आगे कहा, "एसीबी की टीम कोई नोटिस लेकर नहीं आई है। वो नोटिस तैयार करने के लिए भाजपा या किससे निर्देश ले रहे हैं, अभी तक कुछ साफ नहीं है। इस टीम में छह सदस्य हैं और उनके जो इंचार्ज हैं, वो भी लगातार किसी से फोन पर बात कर रहे हैं। मैं इतना ही कहूंगा कि कोई भी गैर-कानूनी काम करने नहीं देंगे। कानूनी तौर पर कोई नोटिस दिया जाएगा तो उसका रिप्लाई हमारे द्वारा दिया जाएगा।"
संजीव नासियार ने बताया कि एसीबी की टीम अभी घर के बाहर मौजूद है और जब तक कोई नोटिस नहीं दिखाया जाएगा, तब तक कोई कार्रवाई नहीं होगी। हमारी तरफ से शिकायत पहले ही कर दी गई है। ज्ञात हो कि 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर शुक्रवार को एसीबी की टीम पहुंची है। यह टीम केजरीवाल के घर पर मौजूद है और वह उनसे 15 करोड़ के दावे को लेकर पूछताछ करेगी।दरअसल, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि उनके 16 उम्मीदवारों को अन्य पार्टी में शामिल होने के लिए फोन आया है और प्रत्येक को 15-15 करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया गया है।
You Might Also Like
नारायण सेवा संस्थान का 43वां नि:शुल्क दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह सम्मेलन 8 और 9 फरवरी को, 51 जोड़े लेंगे सात फेरे
उदयपुर नारायण सेवा संस्थान का 43वां नि:शुल्क दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि उन जिंदगियों के...
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी, स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए 73.90 करोड़ से अधिक ‘आभा’ आईडी बनाई गई
नई दिल्ली केंद्र सरकार के आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत अब तक 73.90 करोड़ से अधिक स्वास्थ्य खाते...
बीजेपी ने कांग्रेस के उन दावों का किया खंडन, एनडीए के कार्यकाल में पैदा हुई 17.9 करोड़ नौकरियां
नई दिल्ली बीजेपी ने कांग्रेस के उन दावों का खंडन किया है, जिसमें ये दावा किया गया था कि प्रधानमंत्री...
दिल्ली चुनाव में हार सकते हैं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया, बाकी VIP का क्या हाल
नई दिल्ली दिल्ली चुनाव के नतीजे शनिवार को सामने आ जाएंगे। उससे पहले ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुमानों में भाजपा...