Latest Posts

देश

आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने किया खुलासा, अपने साथ हुई बदसलूकी की घटना पर प्रतिक्रिया दी

23Views

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई बदसलूकी की घटना के तीन दिन बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं।
 
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे। देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल जरूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं। BJP वालों से ख़ास गुजारिश है इस घटना पर राजनीति न करें। मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ।

स्वाति ने दर्ज कराई पुलिस में शिकायत
बता दें, स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट और बदसलूकी के मामले में आज उनके आवास पर जाकर पुलिस ने बयान दर्ज किए। घटना के तीन दिन बाद गुरुवार को स्वाति ने दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित अपने आवास पर पुलिस अधिकारियों को बुलाकर बयान दर्ज करा दिए हैं। करीब साढे चार घंटे तक उन्होंने पुलिस अधिकारियों को विस्तार में आपबीती बताई। बयान के आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। अब जल्द पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर सकती है। 

admin
the authoradmin