पंजाब के पटियाला में आप पार्टी के नेता कुंदन गोगिया को पार्षद चुना गया, वह शहर के 7वें मेयर होंगे

2Views

पटियाला
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का गढ़ कहे जाने वाले पटियाला में आम आदमी पार्टी के नेता कुंदन गोगिया को पार्षद चुना गया है। वह शहर के 7वें मेयर होंगे। शुक्रवार को पार्षदों के बीच मेयर चुनाव को लेकर वोटिंग कराई गई, जिसमें कुंदन गोगिया को जीत मिली है। पटियाला का मेयर चुना जाना आम आदमी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का विषय है। वहीं पटियाला की स्थानीय राजनीति के लिहाज से भी अहम है। यह पहला मौका है, जब आम आदमी पार्टी के किसी पार्षद को पटियाला ता मेयर चुनाव गया है।

बीते महीने ही स्थानीय निकाय के चुनाव हुए थे, जिसमें आम आदमी पार्टी को शानदार जीत मिली थी। पटियाला के 60 नगर निगम वार्डों में से 43 में आम आदमी पार्टी को जीत मिली थी। इसके बाद से ही साफ था कि शहर के मेयर का पद भी आम आदमी पार्टी को ही मिलेगा। यहां 8 सीटें आम आदमी पार्टी को निर्विरोध ही मिल चुकी थीं। ऐसे में 45 सीटों पर ही चुनाव हुआ था। इसके अलावा 7 सीटों पर चुनाव को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश पर टाल दिया गया था। निकाय चुनाव में सबसे बुरा हाल शिरोमणि अकाली दल का रहा है, जिसे पटियाला में महज 2 सीटें ही मिल पाईं। जबकि कांग्रेस और भाजपा ने 4-4 सीटों पर विजय पाई।

बता दें कि पटियाला के सीनियर डिप्टी मेयर का पद भी आम आदमी पार्टी के खाते में गया है। हरिंदर कोहली को सीनियर डिप्टी मेयर चुना गया है। वहीं पार्टी के नेता जगदीप सिंह जग्गा को डिप्टी मेयर चुना गया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा और मंत्रियों बलबीर सिंह, बिरिंदर गोयल समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव के नतीजों का ऐलान किया। अरोड़ा ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के तीनों नेताओं को ध्वनिमत के साथ चुना गया है।

admin
the authoradmin