All Type Of Newsमध्य प्रदेशराज्यसियासत

आम आदमी पार्टी ने 10 उम्मीदवारों की जारी की पहली सूची

भोपाल के हुजूर से डॉक्टर रविकांत द्विवेदी

62Views
भोपाल। आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। भोपाल की गोविंदपुरा सीट से सज्जन सिंह परमार को टिकट दिया गया है। वहीं  सीधी के चुरहट से अनेंद्र गोविंद मिश्र, विदिशा के सिरोंज से प्रदेश उपाध्यक्ष आईएस मौर्य, सेवड़ा से संजय दुबे, भोपाल के हुजूर से डॉक्टर रविकांत द्विवेदी, मुरैना से रमेश उपाध्याय, पेटलावद से कोमल डामोर, महाराजपुर से इंजीनियर राम जी पटेल और सिरमौर से सरिता पांडे को आम आदमी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। गौरतलब है कि प्रदेश में आप ने सभी 230 सीटों पर चुनाव लडऩे की घोषणा की है।
admin
the authoradmin