पटना
पटना के एनआईटी घाट पर शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में गंगाजल लेने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान फुलवारी शरीफ निवासी सौरभ शर्मा के रूप में हुई है। वह रामदेव मार्केट के स्वर्गीय रामदेव शर्मा के पुत्र और कलूट शर्मा के छोटे बेटे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सौरभ शर्मा अपने खलीलपुरा निवासी दोस्त के साथ कलश में गंगाजल भर रहे थे। इसी दौरान घाट किनारे हंसी-मजाक करते वक्त सौरभ का संतुलन बिगड़ गया और वह गंगा में गिर पड़े। साथी युवक को स्थानीय लोगों ने किसी तरह बाहर निकाल लिया, लेकिन सौरभ भारी शरीर के कारण गहरे पानी में डूब गए।
घटना सुबह करीब 3:30 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम पहुंची और शव की तलाश शुरू की गई। नवदुर्गा मंदिर चुनौती कुआं के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि श्रावणी महोत्सव की कलश यात्रा के दौरान यह हादसा हुआ। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजन और मोहल्लेवासियों के अनुसार सौरभ दो भाइयों में सबसे छोटा था। बेटे की असमय मौत से माता-पिता बेसुध हैं और पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस घटना के बाद श्रद्धालुओं के बीच शोक की लहर दौड़ गई। नवदुर्गा मंदिर, चुनौती कुआं तक पहुंची कलश यात्रा भी भारी गम के माहौल में संपन्न हुई। श्रावणी पूजा जैसे पावन अवसर पर यह हादसा पूरे इलाके को झकझोर गया है।
You Might Also Like
सूखे से बेहाल किसान, राजद ने धरना देकर सरकार से की राहत की मांग
पटना उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में लगातार बारिश नहीं होने से किसानों की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है।...
नीतीश सरकार का बड़ा फैसला: शिक्षा कर्मियों, रसोइयों और पीटी टीचरों का मानदेय दोगुना
पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला...
SIR के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा हमला, विधानसभा में प्रस्ताव की तैयारी तेज
पटना बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ विपक्षी दल लगातार सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाये...
नर्सरी की बच्ची से बर्बरता: स्कूल संचालिका ने डंडे से पीटा, शरीर पर चोट के निशान
दुर्ग दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र के बागडूमर स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाली...