उदयपुर में घर में घुसकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

4Views

उदयपुर

उदयपुर के हिरण मगरी थाना इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक युवक की उसके घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना पानेरियों की मादड़ी इलाके के होली चौक की बताई जा रही है। मृतक युवक की पहचान डूंगरपुर निवासी के रूप में हुई है, जो इस मकान में किराए से रह रहा था।

घटना की सूचना मिलते ही हिरण मगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या में एक युवक और एक युवती शामिल हो सकते हैं। पुलिस फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है, जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके।

मामले को लेकर पुलिस की टीमें सक्रिय हो गई हैं और हत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।

admin
the authoradmin