पारिवारिक विवाद से नाराज एक महिला आत्महत्या करने के लिए रेलवे लाइन पर लेट गई, ऊपर से गुजरी मालगाड़ी, बची
शाजापुर
पारिवारिक विवाद से नाराज एक महिला आत्महत्या करने के लिए रेलवे लाइन पर लेट गई। उसके ऊपर से माल गाड़ी के कई डिब्बे भी गुजरे किंतु महिला का बाल भी बांका नही हुआ। आश्चर्य चकित करने वाली यह घटना जिले बेरछा थाना क्षेत्र की है।अब इस घटनाक्रम के वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है। जिनमें पटरी के बीच में लेटी महिला दिखाई दे रही है। वहीं पटरियों पर से माल गाड़ी के डिब्बे धड़धड़ाते हुए गुजर रहे हैं। किंतु महिला को खरोंच तक नहीं आई।
महिला के ऊपर से कई डिब्बे गुजरने के बाद मालगाड़ी के पहिए थमने के बाद रेलकर्मी माैके पर पहुंचकर पटरी के बीच लेटी महिला को बाहर बुलाने की कोशिश की लेकिन महिला बाहर नहीं आई। इस पर रेलकर्मी जबरदस्ती उसे पटरी से हटाकर दूर ले गए। इसके बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया।
घरेलू विवाद से थी नाराज
बेरछा थाना प्रभारी अंकित मुकाती के अनुसार सुंदरसी निवासी 80 वर्षीय कंचन का घर पर बहू से विवाद हुआ। विवाद के बाद वह नाराज होकर आत्महत्या करने के इरादे से ग्राम रंथभंवर के पास रेल की पटरी के बीच लेट गई थी। महिला को पटरी पर लेटा देख मालगाड़ी के चालक ने गाड़ी रोकने का प्रयास किया, किंतु तब तक कई डिब्बे महिला के ऊपर से गुजर गए।
गमीनत रही कि महिला के शरीर का कोई भी हिस्सा गाड़ी के पहियों या अन्य किसी पुर्जे की चपेट में नहीं आया। जिससे महिला को कोई नुकसान नहीं हुआ और वह पूरी तरह सुरक्षित बच गई। जिसके बाद उसका बेटा ईश्वर सिंह अपने साथ ले गया।
You Might Also Like
राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु की इंदौर एयरपोर्ट पर राज्यपाल श्री पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. यादव सहित गणमान्यजनों ने की आत्मीय अगवानी
भोपाल राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन...
प्रदेश के वनों के विकास एवं संरक्षण के लिये प्रशिक्षण जरूरी : वन मंत्री श्री रावत
भोपाल वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री रामनिवास रावत ने वन भवन में वन प्रबंधन समितियों को प्राप्त लाभांश की 20...
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने आज जारी किया घोषणापत्र, महिलाओं को 2 हजार की पेंशन वादा
हरियाणा हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को घोषणापत्र जारी कर दिया है। अपने घोषणापत्र में...
राजस्थान-जोधपुर में पहली महिला तेजस फाइटर पायलट बनीं मोहना सिंह, अब उड़ाएंगी स्वदेशी लड़ाकू विमान
जोधपुर/जयपुर. स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह, भारत की पहली महिला फाइटर पायलटों में से एक जिन्होंने अब एक और बड़ी उपलब्धि...