Latest Posts

बिहार

मिनी ट्रक की चपेट में आने से एक महिला और उसके पुत्र की मौत, वाहन छोड़कर चालक फरार

11Views

पटना  
बिहार में सीवान जिले के सराय थाना क्षेत्र में शनिवार को मिनी ट्रक की चपेट में आने से एक महिला और उसके पुत्र की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के कोकिलहाता गांव निवासी गीता देवी (60) अपने पुत्र राजू कुमार वर्मा (34) के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर जा रही थी। इसी दौरान सहलौर गांव के समीप मिनी ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।

इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार मां-बेटे की मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद मिनी ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

 

admin
the authoradmin