मुज्जफरपुर
सावन माह में उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र और शिव योग के संयोग में आज मंगलवार को नाग पंचमी का पर्व पूरे जिले में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शहर के बीबीगंज स्थित प्रसिद्ध विषहर स्थान मंदिर में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ नाग देवता और मां विश्वहरी की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। भक्तों ने दूध, लावा, फूल और गेरुआ अर्पित कर नागदेवता से सुख-समृद्धि और परिवार की मंगलकामना की।
विषहर स्थान मंदिर परिसर में हर साल की तरह इस बार भी भव्य विषहर मेला का आयोजन किया गया है। इस मेले में दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में मेले को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। मेले में खेल-खिलौनों की दुकानें, मिठाइयों के स्टॉल, सजावटी और पूजा सामग्री की कई दुकानें सजी हैं। बाजार में खरीदारी को लेकर खासा उत्साह है। श्रद्धालु पूजा के बाद मेले में घूमते नजर आए। मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोगों ने बताया कि विषहर स्थान मंदिर का नाग पंचमी पर विशेष महत्व है। मान्यता है कि यहां पूजा करने से सर्प दोष शांत होता है और घर-परिवार में शांति बनी रहती है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
भीड़ को देखते हुए मंदिर और मेला परिसर में पुरुष व महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जिला प्रशासन की ओर से विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी व्यवस्था सख्त की गई है ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से पूजा और मेले का आनंद ले सकें। स्थानीय श्रद्धालु राकेश ठाकुर ने बताया कि हर साल नाग पंचमी पर हम लोग पूरे परिवार के साथ यहां आते हैं। पूजा के बाद मेला घूमते हैं और प्रसाद लेकर जाते हैं। इस बार भी माहौल बहुत ही भक्तिमय है।
You Might Also Like
खगड़िया में गंगा नदी में पलटी नाव, दो सगी बहनों की डूबकर मौत
खगड़िया बिहार के खगड़िया जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक नाव पलटने से...
सरकार में खटपट की अफवाहों को चमरा लिंडा ने किया खारिज, कहा– सभी छात्रों को साइकिल देना है लक्ष्य
रांची झारखंड के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने गिरिडीह के राजकीय मध्य विद्यालय का दौरा किया। चमरा लिंडा ने स्कूल...
देवघर बस हादसे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताया शोक, घायलों के इलाज का दिया भरोसा
रांची, झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड में मंगलवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत...
जनता दरबार में सिर्फ सुनवाई नहीं, कार्रवाई भी सुनिश्चित: दीपिका पांडे सिंह
रांची झारखंड में आम लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय रांची में आज जनता दरबार...