भारौली रोड पर बाइपाास पर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभा से टकरा गई, मामा-भांजे की मौत
भिंड
ग्वालियर-इटावा हाइवे 719 पर देहात थाना अंतर्गत भारौली रोड पर बाइपाास पर गुरुवार-शुक्रवार रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभा से टकरा गई। जिसस कार में आगे सवार मामा-भांजे की मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक बैतूल निवासी 30 वर्षीय आकाश जाटव अपने फूफा के घर त्रियोदशी कार्यक्रम में शामिल होने भिंड आया था। आकाश शाम को अपने मामा नरेंद्र जाटव और अन्य चार लोगों के साथ रात में एक ढाबे पर खाना खाने गए थे। खाना खाने के बाद वह कार से वापस अपने घर लौट रहे थे। कार आकाश चल रहा था, जबकि मामा नरेंद्र ड्राइविंग सीट के बगल से बैठे हुए थे।
कोहरे के कारण खंभे से टकराई
रात करीब एक बजे तेज रफ्तार कार बाइपास स्थित भारौली तिराहे पर कोहरे के कारण बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे की सूचना एक ट्रक चालक ने डायल 100 को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को जिला अस्पताल लेकर गई। ट्रामा सेंटर में डॉक्टर ने जांच के बाद आकाश जाटव और मामा 34 वर्षीय नरेंद्र जाटव को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल 35 वर्षीय पंचम सिंह, 24 वर्षीय जितेंद्र सिंह और दो अन्य लोग शामिल हैं।
पत्नी ने कॉल किया तब हादसे का पता चला
बताया जाता है, कि जब देर रात तक नरेंद्र घर नहीं पहुंचे तो उसकी पत्नी सुमन ने पति के मोबाइल पर काल किया। नरेंद्र का फोन एक पुलिसकर्मी ने उठाया और उसे हादसे की जानकारी दी। नरेंद्र किराना दुकान चलाता है। उसके दो बच्चे हैं।
You Might Also Like
खिलाड़ी और खेल मैदानों में आगे बढ़ते युवा, सरकार युवाओं को खेल खिलाड़ी और मैदान के जरिए भी अग्रसर बनाने का काम कर रही
भोपाल मध्यप्रदेश सरकार की प्राथमिकता में युवा वर्ग सदा ही रहा है। सरकार युवाओं को खेल खिलाड़ी और मैदान के...
वन क्षेत्र और वन्य जीवों की गतिविधियों में वृद्धि प्रदेश की उपलब्धि : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के पन्ना जैसे क्षेत्र जहां वन्य जीवों की स्थिति शून्य...
अधिकारी वही, जो जनहित के करें कार्य: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि अधिकारी वह है, जो जनहित में कार्य करें। इस उद्देश्य से...
युवाओं की प्रगति के लिए राज्य सरकार सभी आवश्यक कदम उठाने को तत्पर : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद...