केदारनाथ यात्रा मार्ग से एक दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई, खाई में गिरे यात्रियों में दो की मौत

उत्तराखंड
उत्तराखंड के केदारनाथ यात्रा मार्ग से एक दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पवित्र यात्रा पर निकले श्रद्धालु उस वक्त हादसे का शिकार हो गए जब गौरीकुंड और रामबाड़ा के बीच स्थित जंगल चट्टी में अचानक संतुलन बिगड़ने से कुछ यात्री गहरी खाई में गिर गए। यह घटना बुधवार, 18 जून की सुबह करीब 12 बजे हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
हादसे की जगह और स्थिति
पोल नंबर 153 के पास जंगल चट्टी के इलाके में यात्रियों का एक समूह हादसे की चपेट में आ गया। जानकारी मिलते ही राहत और बचाव कार्य में जुटी DDRF की टीम और पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
अब तक की स्थिति
2 यात्रियों की मौके पर मौत हो चुकी है।
3 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से एक को सुरक्षित निकाल कर प्राथमिक इलाज के लिए गौरीकुंड भेजा गया है।
1 व्यक्ति अब भी लापता है, जिसकी तलाश जारी है। रेस्क्यू टीम खाई के भीतर उतरकर सर्च ऑपरेशन में जुटी है।
कैसे हो रहा रेस्क्यू?
रेस्क्यू टीम खाई में उतरकर बेहद कठिन और जोखिम भरे हालात में खोजबीन कर रही है। एक घायल को “कंडी” (पर्वतीय इलाकों में प्रयोग होने वाला स्ट्रेचर) के जरिए बाहर निकाला गया है। फिलहाल इलाके में मौसम सामान्य है, जिससे रेस्क्यू में थोड़ी राहत मिली है।
यात्रियों के लिए अलर्ट
इस घटना के बाद यात्रा मार्ग पर सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं। प्रशासन की ओर से यात्रियों को खास सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है, खासकर संकरे और फिसलन भरे रास्तों पर।
धार्मिक यात्रा बनी हादसे का सबब
हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन इस कठिन ट्रेकिंग रूट पर सुरक्षा चूक जानलेवा साबित हो सकती है। फिलहाल प्रशासन की ओर से मृतकों की पहचान की जा रही है और उनके परिवारों से संपर्क साधा जा रहा है।
You Might Also Like
मालेगांव ब्लास्ट केस: 17 साल बाद आज आएगा फैसला, प्रज्ञा ठाकुर समेत 7 आरोपी
मालेगांव मालेगांव बम ब्लास्ट केस में 17 साल का इंतजार आज खत्म होगा। महाराष्ट्र के मालेगांव में साल 2008 में...
तेलंगाना में 14 मुस्लिम जातियों को मिलेगा आरक्षण, 3 लाख परिवारों को होगा सीधा फायदा
हैदराबाद तेलंगाना में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार 14 मुस्लिम जातियों को पिछड़ा वर्ग (BC) के तहत...
‘ब्रह्मोस तो सिर्फ ट्रेलर था!’ दुनिया दहली इस मिसाइल से, अमेरिका भी रह गया पीछे
बेंगलुरु ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम की ताकत पूरी दुनिया ने देखी. यह अपने आप में अद्भुत मिसाइल...
PM-Kisan योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त को, किसानों के खातों में आएंगे ₹2000
नई दिल्ली पीएम मोदी देशभर के करोड़ों किसानों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. केंद्र सरकार अगस्त के पहले...