दिव्यांग श्रीमती जशोदा के जीवन में हुआ नया सबेरा, घर में नल से जल पहुंचने से जिंदगी हुई आसान

भोपाल
पैरों से दिव्यांग श्रीमती जशोदा अहिरवार सामान्य रूप से चलने फिरने में असमर्थ हैं। उन्हें घर के विभिन्न कार्यों के लिए पानी के लिये घर के अन्य सदस्यों पर निर्भर रहना पड़ता था। हर दिन सुबह होते ही पानी लाने की समस्या से जूझना पड़ता था। अब घर में ही नल से जल आने पर उनके जीवन में नया सबेरा हुआ है।
सागर जिले ग्राम नयाखेड़ा की निवासी श्रीमती जशोदा अहिरवार कहती है कि पैरों से दिव्यांग होने के कारण वो दूर स्थित जलस्त्रोतों से पानी लाने में असमर्थ थीं। सरकार की योजना से अब जल खुद मेरे घर पहुंच गया है। जिससे मेरा जीवन आसान हो गया है। घर के अन्य सदस्यों से पानी लाने के लिये बार-बार नहीं बोलना पड़ता। साथ ही शुद्ध पेयजल मिलने से बारिश में होने वाली बीमारियों से भी निजात मिली है। जशोदा कहती है कि घर में ही स्वच्छ पेयजल मिलने से समय की बचत हो रही है। बचे हुए समय का सदुपयोग अन्य कार्यों में करती हूँ। मन में एक सुकून है कि हम स्वच्छ पेयजल पी रहे हैं। अब इससे कई बीमारियों से हमें निजात मिलेगी। साथ ही बीमारियों पर होने वाले खर्च भी रूकेंगे।
You Might Also Like
भोपाल पुलिस ने CG से शेख जफर को किया गिरफ्तार , 512 करोड़ के जीएसटी घोटाले में मुख्य आरोपी विनोद सहाय का साथी
भोपाल देश में चल रहे बड़े जीएसटी घोटाले में एक और गिरफ्तारी हुई है। भोपाल पुलिस ने बुधवार को छत्तीसगढ़...
मध्यप्रदेश के जबलपुर, सागर, रीवा और शहडोल संभाग के 17 जिलों में आज अति भारी या भारी बारिश का अलर्ट
भोपाल मध्यप्रदेश में झमाझम पानी बरस रहा है। 1 जून से अब तक 51% ज्यादा बारिश हो चुकी है। 147.7...
जबलपुर : बजरंग दल ने महिला दर्शनार्थियों के लिए मंदिरों में पारंपरिक ड्रेस कोड लागू किया
जबलपुर महाकाल अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल ने जबलपुर के मंदिरों में महिला दर्शनार्थियों के लिए एक नया ड्रेस कोड जारी किया...
दमोह सेंट जॉन्स स्कूल को बड़ा झटका, राज्य समिति ने अपील की खारिज, अभिभावकों के लौटाने पड़ेंगे 6 करोड़ 25 लाख
दमोह दमोह स्थित सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल को बड़ा झटका लगा है। राज्य समिति ने सेंट जॉन्स स्कूल की...