राजधानी हैदराबाद में केमिकल से भरे एक टैंकर में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की मौत, कई घायल

सिगाची
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में केमिकल से भरे एक टैंकर में भीषण धमाका हुआ है। इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग घायल हैं। स्थानीय न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
अधिकारियों ने कहा कि घायलों में से कुछ की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। फैक्ट्री में आग भड़कने के कारण बचाव अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि शुरुआती तौर पर माना जा रहा है कि रिएक्टर में तकनीकी खराबी के कारण विस्फोट हुआ है। अधिकारी सुरक्षा मानकों के पालन की जांच में भी जुटे हैं।
राहत और बचाव का काम जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। गंभीर रूप से घायल लोगों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है।
जब फैक्ट्री के अंदर मजदूर काम कर रहे थे तभी अचानक से तेज धमाका हुआ। तेज आवाज सुनते ही वहां मौजूद कर्मचारी घबरा गए और बाहर की तरफ भागने लगे। लेकिन कई मजदूर अंदर ही फंस गए। अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, क्योंकि फैक्ट्री में आग लगने की वजह से बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। हादसे की असली वजह का पता अभी नहीं चल पाया है।
You Might Also Like
दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे पर भारी वाहनों की एंट्री बंद, 11 जुलाई से वीकेंड पर रहेगा जीरो ट्रैफिक
गजरौला सावन मास की कांवड़ यात्रा की तैयारियों का सिलसिला शुरू हो गया है। एक दिन पहले ही सावन मास...
तरुण चुघ का हमला – TMC नेता ने गैंगरेप को बताया मामूली, बेटियों के सम्मान से किया खिलवाड़
नई दिल्ली कोलकाता गैंगरेप मामले पर टीएमसी नेताओं द्वारा लगातार विवादित बयान दिया जा रहा है और यह सिलसिला थमने...
एलन मस्क की Starlink ने श्रीलंका में शुरू की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा, भारत में जल्द एंट्री संभव
नई दिल्ली एलन मस्क के स्वामित्व वाली सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक ने बुधवार को श्रीलंका में आधिकारिक तौर पर अपनी...
संसद सुरक्षा चूक मामला: हाई कोर्ट से दो आरोपियों को जमानत, दिल्ली पुलिस ने जताई आपत्ति
नई दिल्ली संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है। दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार...