गुना
मध्य प्रदेश के गुना जिले के चाचौड़ा थाना क्षेत्र के चालपुरा गांव के पास नेशनल हाईवे-46 पर एक बड़ा हादसा टल गया। चलते ट्रक में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। ट्रक में आग लगने का कारण शॉर्टसर्किट बताया जा रहा है। ड्राइवर और क्लीनर ने सूझबूझ दिखाते हुए अपनी जान बचाई।
घटना आज दोपहर की है। जब एक ट्रक चालपुरा गांव के पास नेशनल हाईवे 46 से गुजर रहा था। अचानक ट्रक के केबिन से धुआं उठने लगा। और जल्द ही आग ने पूरे केबिन को अपनी लपटे में ले लिया। ड्राइवर और क्लीनर ने बिना देरी किए ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं बिना ड्राइवर के ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे के बीच में बनी नाली में जाकर रुक गया।
ट्रक आग की लपटों से घिर गया, जिससे हाईवे पर मौजूद लोग घबरा गए। घटना स्थल के पास मौजूद लोगों ने तुरंत मदद के लिए आगे बढ़कर पानी का उपयोग कर आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि आग तेज होने के कारण उनकी कोशिशें नाकाफी साबित हुईं। हाईवे पर जाम की स्थिति भी बनने लगी, लेकिन स्थानीय लोगों ने यातायात को संभालने में मदद की। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। और दमकल कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। हालांकि, आग ने ट्रक के केबिन और कुछ अन्य हिस्सों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्टसर्किट माना जा रहा है। हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई है। समय पर आग पर काबू पा लिया गया।
You Might Also Like
डोंगला वेधशाला के उपकरणों की क्षमताओं को बढाया जायेगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारत प्राचीन काल से ही ज्ञान का उद्गम स्थल रहा है।...
मुख्यमंत्री डॉ. यादव निवाड़ी और टीकमगढ़ में जन कल्याण पर्व में होंगे शामिल
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज निवाड़ी और टीकमगढ़ जिले में जनकल्याण पर्व में शामिल होंगे। इन जिलों में केन-बेतवा...
उज्जैन को तकनीकी, संस्कृति और आर्थिक शक्ति का बनायेंगे केन्द्र : मुख्यमंत्री डॉ.यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आज का दिन उज्जैन के निवासियों के लिए और हम सबके...
ग्वालियर में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर LNIPE में लगाया जाएगा तीन दिवसीय हेल्थ कैंप
ग्वालियर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर को भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन है।...