दिल्ली में 42 वर्षीय महिला को 23 साल के दोस्त ने गोलियों से भूना, फिर खुद भी किया सुसाइड; जानें दोनों में क्या था कनेक्शन?

नई दिल्ली
दिल्ली के डाबरी इलाके में गुरुवार शाम एक 42 वर्षीय महिला कथित तौर पर उसके दोस्त द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के समय महिला अपने घर के बाहर खड़ी थी, आरोपी पैदल आया और वारदात को अंजाम देकर पैदल ही पिस्टल लहराते हुए फरार हो गया। महिला की हत्या के बाद आरोपी आशीष ने अपने घर जाकर खुद भी आत्महत्या कर ली। आशीष और रेणु कथित तौर पर 2-3 साल से एक-दूसरे को जानते थे। वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची डाबरी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
डीसीपी (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने बताया की मृतका रेणू गोयल अपने परिवार के साथ डाबरी इलाके की गली नंबर 4 में रहती थी। उसके परिवार में पति डीपी गोयल के अलावा तीन बच्चे हैं। पति का प्रॉपर्टी का बिजनेस है और रेणू गोयल एक गृहणी थी।
डीसीपी ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 8.15 बजे मृतका रेणु गोयल अपने घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान 23 वर्षीय आशीष नाम का एक शख्स वहां पहुंचा और रेणु गोयल के सामने आकर खड़ा हो गया। इससे पहले रेणु गोयल कुछ समझ पाती आशीष ने उस पर पिस्तौल ताल दी और फायरिंग शुरू कर दी। आरोपी ने दो राउंड फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर जब परिजन बाहर आए तो उन्होंने रेणु को सड़क पर पड़े हुए पाया। परिजनों ने तुरत महिला को पास के अस्पताल में भर्ती किया और मामले की सूचना पुलिस को दी। डाबरी थाना पुलिस जब तक अस्पताल पहुंची तो पता चला कि रेणू की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
डीसीपी ने कहा कि आरोपी आशीष (23) की पहचान करने के बाद उसे पकड़ने के लिए तुरंत पुलिस की कई टीमें गठित की गईं, हालांकि, जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पहुंची तो हमलावर ने अपने घर की बालकनी में खुद को गोली मार ली। हमने वह हथियार बरामद कर लिया है, जिससे उसने खुद को मारा था।
डीसीपी ने कहा कि अब तक की जांच में हमें पता चला है कि आशीष और रेणू कथित तौर पर एक-दूसरे को पहले से जानते थे। दोनों करीब 2-3 साल पहले एक जिम में मिले थे। हत्या की वजह अभी पता नहीं चल सकी है, इस मामले में आगे की जांच जारी है।
You Might Also Like
1 सितंबर से बदलने वाले 8 नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर!
नई दिल्ली सितंबर महीने से कई बड़े पैसों से जुड़े नियमों में बदलाव होने वाले हैं, जो सीधे आम लोगों...
पुंछ में सुरक्षा बलों का बड़ा अभियान, दो आतंकवादी गिरफ्तार, AK-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद
पुंछ जम्मू-कश्मीर में पुंछ के मंडी सेक्टर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक...
ट्रंप के टैरिफ से निपटने का मोदी का कोविड-स्टाइल प्लान, लॉकडाउन जैसी तैयारियाँ फिर से?
नई दिल्ली डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी का टैरिफ लागू कर दिया है। इस टैरिफ का सीधा असर...
घर बैठे बच्चों का पैन कार्ड बनवाएं: निवेश और बैंकिंग के लिए क्यों है जरूरी?
जिस तरह से एक आम व्यस्क आदमी के लिए Pan Card बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है, उसी तरह बच्चों के लिए...