नई दिल्ली
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने यात्रियों के लिए किराए में मामूली बढ़ोतरी की है. DMRC ने एक्स पोस्ट में जानकारी दी कि 25 अगस्त 2025 (सोमवार) से नई दरें लागू हो गई हैं. नए नियमों के तहत किराए में एक रुपये से चार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यह बढ़ोतरी अधिकतम पांच रुपये तक होगी.
DMRC का कहना है कि यह संशोधन दूरी के आधार पर तय किया गया है और इसे "मिनिमल इन्क्रीज" यानी मामूली बढ़ोतरी के रूप में लागू किया गया है. नई फेयर स्लैब्स अब सभी रूट्स पर लागू हो गए हैं और यात्री इन्हीं दरों पर यात्रा करेंगे.
दूरी के हिसाब से तय किया गया किराया
नए किराए के मुताबिक, सामान्य दिनों में 0-2 किलोमीटर की यात्रा का किराया 10 रुपये से बढ़कर 11 रुपये हो गया है. वहीं 2-5 किलोमीटर तक का किराया 20 रुपये से 21 रुपये कर दिया गया है. 5-12 किलोमीटर की दूरी पर किराया 30 रुपये से 32 रुपये और 12-21 किलोमीटर के लिए 40 रुपये से 43 रुपये कर दिया गया है.
दिल्ली मेट्रो ने एक्स पोस्ट में आगे जानकारी दी है कि, 21-32 किलोमीटर की यात्रा के लिए किराया 50 रुपये से 54 रुपये और 32 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए 60 रुपये से बढ़ाकर 64 रुपये किया गया है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने किराया बढ़ोतरी की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करके दी. पोस्ट में उन्होंने लिखा, “दिल्ली मेट्रो सेवाओं के यात्री किराए आज यानी 25 अगस्त 2025 से संशोधित किए गए हैं. वृद्धि न्यूनतम है, जो यात्रा की दूरी के आधार पर है.”
नया किराया
- मेट्रो में 0-2 किलोमीटर दूरी तक सफर करने पर पहले 10 रुपये किराया लगता था, जो अब बढ़कर 11 रुपये हो गया है.
- 2-5 किलोमीटर दूरी तक के सफर पर 20 रुपये किराया लगता था, अब यह बढ़कर 21 रुपये हो गया है.
- 5 से 12 किलोमीटर दूरी के लिए पहले 30 रुपये किराया लगता था, वहीं अब 32 रुपये लगेगा.
- 12 से 21 किलोमीटर दूरी के लिए पहले 40 रुपये का किराया था, अब 43 रुपये लगेगा.
- 21 से 32 किलोमीटर दूरी तक सफर करने पर पहले 50 रुपये लगते थे, अब 54 रुपये लगेंगे.
- 32 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर पहले 60 रुपये किराया लगता था, वहीं अब 64 रुपये लगेगा.
स्मार्ट कार्ड का उपयोग करने वाले यात्रियों को मिलेगी छूट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किराया बढ़ोतरी के बाद भी उन यात्रियों को किराए में 10 प्रतिशत की छूट मिलती रहेगी जो स्मार्ट कार्ड का उपयोग करते हैं. इसके अलावा ऑफ-पीक घंटों—यानी सुबह 8 बजे से पहले, दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक और रात 9 बजे के बाद—अतिरिक्त 10 प्रतिशत छूट भी मिलेगी.
You Might Also Like
कांग्रेस दफ्तर के बाहर भाजपा का हंगामा, पीएम मोदी से जुड़े बयान पर माफी की मांग
नई दिल्ली बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वोटर अधिकार यात्रा के मंच से अपशब्दों का इस्तेमाल...
मुंबई दौरे पर अमित शाह, लालबाग के राजा के किए दर्शन, गणेशोत्सव की रौनक में हुए शामिल
मुंबई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुंबई दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने परिवार के साथ अलग-अलग जगहों पर गणेशोत्सव में...
मांडविया बोले – अब वक्त है ‘गर्व से स्वदेशी’ बनने का
नई दिल्ली केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने शनिवार को नई दिल्ली...
कांग्रेस की अमर्यादित टिप्पणी पर भड़के असम CM सरमा, बोले- शर्मनाक और निंदनीय
गुवाहाटी असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि...