नई दिल्ली
रूस ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन ने अपने 34वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रूस के कुर्स्क क्षेत्र के परमाणु संयंत्र में ड्रोन हमला कर वहां आग लगा दी। हालांकि, आग पर जल्दी काबू पा लिया गया और रेडिएशन का स्तर सामान्य रहा। रूसी अधिकारियों ने कहा कि ड्रोन हमलों में कई बिजली और ऊर्जा केंद्र को निशाना बनाया गया था। परमाणु संयंत्र में आग से एक ट्रांफफॉर्मर को नुकसान पहुंचा है, लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
फ्यूल टर्मिनल के पास भी लगी आग
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने कहा कि उन्हों मीडिया से इस घटना की जानकारी मिली है, लेकिन स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। एजेंसी प्रमुख राफेल ग्रोसी ने कहा, "हर परमाणु संयंत्र की सुरक्षा हर समय सुनिश्चित होनी चाहिए।" इसी दौरान रूस के लेनिनग्राद क्षेत्र के उस्त-लुगा बंदरगाह पर भी आग लग गई, जहां फ्यूल का बड़ा निर्यात टर्मिनल है। अधिकारियों के अनुसार, लगभग 10 यूक्रेनी ड्रोन गिराए गए थे, जिनका मलबा गिरने से आग लग गई।
रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा
रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसने शनिवार रात से रविवार तक 95 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए। वहीं यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि रूस ने भी 72 ड्रोन और एक क्रूज मिसाइल दागी थी, जिनमें से 48 ड्रोन मार गिराए गए या फिर जाम कर दिए गए। बता दें, यूक्रेन ने रविवार को 1991 में सोवियत संघ से मिली आजादी की 34वीं वर्षगांठ मनाई। इस मौके पर राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कीव के इंडिपेंडेंस स्क्वायर से वीडियो संदेश दिया।
जेलेंस्की का संदेश
उन्होंने कहा, "हम ऐसा यूक्रेन बना रहे हैं जो सुरक्षित और मजबूत होगा। हमारा भविष्य केवल हमारे हाथ में है और दुनिया भी अब यूक्रेन को बराबरी का दर्जा देती है।" जेलेंस्की ने इस मौके पर अमेरिकी विशेष दूत कीथ केलॉग को यूक्रेन का ऑर्डर ऑफ मेरिट सम्मान भी दिया।
You Might Also Like
चिन्नास्वामी भगदड़ हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को RCB देगा करोड़ों का मुआवजा
नई दिल्ली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने जून में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में जान गंवाने वालों के...
दिसंबर में भारत दौरे पर पुतिन, क्रेमलिन अधिकारी ने दी पुष्टी
नई दिल्ली रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिसंबर में भारत की यात्रा पर आने वाले हैं। इस बात की पुष्टि...
जगदीप धनखड़ ने राजस्थान विधानसभा में मांगी पूर्व विधायक वाली पेंशन
जयपुर. भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान विधानसभा के पूर्व विधायक के रूप में पेंशन के लिए आवेदन...
इजरायल का यमन में ताबड़तोड़ हमला, हूती PM, रक्षा मंत्री और आर्मी चीफ को बनाया निशाना
सना इजरायल ने यमन राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के खिलाफ बड़ा हवाई हमला किया है। इस हमले में हूतियों...