रांची
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन सोमवार को हुआ और बीते मंगलवार को वह पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके बेटे सीएम हेमंत सोरेन ने नेमरा गांव में उन्हें मुख्यअग्नि दी। वहीं, पिता के श्राद्ध कर्म तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नेमरा में ही रहेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री श्राद्ध कर्म तक अपने पैतृक गांव नेमरा में ही रहेंगे। यहां वह अंतिम संस्कार संबंधी सभी विधियों को पूरा करेंगे। नेमरा में रहकर वह अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे। बता दें कि यह समय सीएम हेमंत के लिए काफी मुश्किल वक्त है। नेमरा में अपने परिवार के साथ रहकर उन्हें इस मुश्किल दौर से गुजरने के लिए थोड़ी मदद जरूर मिलेगी।
बता दें कि ‘दिशोम गुरु' के नाम से जाने वाले वरिष्ठ आदिवासी नेता शिबू सोरेन बीते मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उनका अंतिम संस्कार रामगढ़ जिले में उनके पैतृक गांव नेमरा में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उनके अंतिम संस्कार के दौरान तमाम बड़े नेता समेत ग्रामीणों का जनसैलाब उमड़ा। इससे पहले रांची स्थित राज्य विधानसभा परिसर से उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव नेमरा ले जाते समय लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए सड़क के दोनों ओर कतार में खड़े रहे और उन्होंने ‘गुरुजी अमर रहे' के नारे लगाए। शिबू सोरेन के बेटे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सफेद कुर्ता-पायजामा पहने और कंधे पर पारंपरिक आदिवासी गमछा डाले हुए, हाथ जोड़े वाहन में बैठे दिखाई दिए। उनके काफिले के पीछे वाहनों की कतार लगी थी।
You Might Also Like
देशभर के 17 ESI अस्पतालों में संविदा नियुक्ति, मुजफ्फरपुर को मिलेगा 100 बेड का नया अस्पताल
पटना कर्मचारी राज्य बीमा योजना के 17 अस्पतालों में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की संविदा पर नियुक्ति की जाएगी। मुजफ्फरपुर...
तेजस्वी यादव को फिर चुनाव आयोग का नोटिस, 48 घंटे में वोटर आईडी जमा करने के निर्देश
पटना बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग ने दोबारा नोटिस भेजा है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी)...
परिवहन विभाग में बड़ा घोटाला: चार कर्मियों ने हड़पे 2.30 करोड़ रुपये, ऑडिट में खुली टैक्स चोरी
रोहतास रोहतास जिले के परिवहन विभाग में वित्तीय अनियमितता का एक बड़ा मामला सामने आया है। विभागीय ऑडिट में लगभग...
शिक्षकों के लिए राहत: म्यूचुअल ट्रांसफर पोर्टल शुरू, तबादले की राह आसान
पटना बिहार में तबादले का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए काम की खबर है। शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग...