रायबरेली में भीषण हादसा: रोडवेज बस-डंपर की टक्कर से दहला इलाका, मंजर देख कांप उठे लोग

रायबरेली
जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. प्रयागराज से लखनऊ जा रही एक रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े डम्पर से जा टकराई. हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना में 6 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.
बता दें कि हादसा मिल एरिया थाना क्षेत्र के रतापुर चौराहे के पास हुआ. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के इलाके में तेज धमाके जैसी आवाज गूंजी, जिसके बाद स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े. हादसे में बस के ड्राइवर, 54 वर्षीय अंजनी कुमार शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई. बस में सवार लगभग आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दुर्घटनाग्रस्त बस के पास पहुंचकर रेसक्यू ऑपरेशन शुरू किया. घायल यात्रियों और ड्राइवर को तुरंत निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया.
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद ड्राइवर अंजनी कुमार शुक्ला को मृत घोषित कर दिया. घायल यात्रियों की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के लिए रेफर कर दिया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मृतक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है.
You Might Also Like
UP पंचायत चुनाव: 50 हजार वोटर नहीं डाल पाएंगे वोट, पोर्टल से गायब 45 मिनी पंचायतें
प्रतापगढ़ पंचायत चुनाव होने में अभी वक्त है, लेकिन निर्वाचन आयोग ने इस पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। मतदाता...
बसपा किसी गठबंधन में नहीं, पार्टी की छवि बिगाड़ने की हो रही साजिश : मायावती
लखनऊ बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक बयान जारी कर अपनी पार्टी की स्वतंत्र राजनीतिक नीति...
पुलिस नहीं रोक सकती पीडीए पाठशाला को : अखिलेश यादव का बड़ा बयान
लखनऊ समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि...
संभल मंदिर-मस्जिद विवाद: अदालत ने सुनवाई फिर टाली, अब 21 अगस्त को होगी अगली पेशी
संभल चंदौसी की एक दीवानी अदालत ने मंगलवार को स्थानीय बार एसोसिएशन की हड़ताल के कारण शाही जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर...