मानसून में शाम की चाय के साथ कुछ कुरकुरा खाने का मन करता है। ऐसे में पनीर पकौड़े एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इसे बनाना भी बहुत आसान है।
सामग्री :
पनीर 250 ग्राम
बेसन एक कप
चावल का आटा दो बड़े चम्मच
अजवाइन आधा छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर आधा छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर एक छोटा चम्मच
धनिया पाउडर आधा छोटा चम्मच
गरम मसाला आधा छोटा चम्मच
नमक स्वादानुसार
तेल
पानी
चाट मसाला
विधि :
पनीर पकौड़ा बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को चौकोर काट लें।
अब एक बड़े बर्तन में बेसन और चावल का आटा लें।
इसमें अजवाइन, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला और नमक डालकर अच्छे से मिला लें।
अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर एक गाढ़ा घोल तैयार करें।
इसके बाद एक कड़ाही में तेल गरम करें।
अब पनीर के एक-एक टुकड़े को बैटर में अच्छी तरह डुबोएं और गरम तेल में डाल दें।
पकौड़ों को सुनहरा और कुरकुरा होने तक तल लें।
ध्यान रहे कि बीच-बीच में उलटते- पलटते रहें।
जब पकौड़े क्रिस्पी हो जाएं तो उन्हें तेल से निकालकर टिशू पेपर पर रखें।
गरमा-गरम पकौड़ों पर थोड़ा-सा चाट मसाला छिड़क दें।
पनीर पकौड़ों को आप पुदीने की चटनी, इमली की चटनी या टोमैटो केचअप के साथ परोस सकती हैं।
चाहें तो चाय के साथ भी इसे सर्व कर सकती हैं।
You Might Also Like
देश को आपकी जरूरत है – शशि थरूर ने विराट से की टेस्ट रिटायरमेंट वापसी की अपील
नई दिल्ली सीनियर कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से अपील की है कि...
ओवल टेस्ट में सस्पेंस चरम पर: 35 रन या 4 विकेट… कौन बनाएगा इतिहास?
ओवल भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के 'द ओवल' में खेला...
अपने ब्यूटी रूटीन में जरूर शामिल करें ये ऑइल
इन दिनों ऑइल ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सबसे पॉप्युलर इंग्रेडिएंट बना हुआ है। फेशियल मॉइस्चराइजर से लेकर हेयर ट्रीटमेंट तक ऑइल...
फोन भीग जाए तो फौरन करो ये काम, खराब होने का चांस ही नहीं
अगर आपका फोन भीग जाए, तो घबराने की बजाय कुछ सही और जरूरी कदम उठाकर आप उसे बचा सकते हैं।...