पानीपत नगर निगम में 11 अगस्त को सीनियर-डिप्टी मेयर चुनाव, 5 अगस्त को पार्षदों की शपथ

पानीपत
पानीपत नगर निगम में बीते 5 महीनों से खाली पड़े सीनियर और डिप्टी मेयर के पदों के लिए अब चुनाव की तारीख तय हो गई है। प्रशासन 11 अगस्त को दोनों पदों के लिए चुनाव कराएगा, जबकि इससे पहले 5 अगस्त को मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी।
शपथ लेने वालों में तीन पार्षद डॉ. गौरव श्रीवास्तव, धर्मबीर कश्यप और हिमांशु बांगा शामिल हैं। चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और दोनों पदों के लिए लॉबिंग भी तेज हो गई है।
गौरतलब है कि मार्च माह में हुए मेयर चुनाव में कोमल सैनी ने भारी मतों से जीत दर्ज की थी। साथ ही भाजपा के 23 पार्षद विजयी रहे थे।
वार्ड 8 से सरोज देवी और अंजली शर्मा कांग्रेस समर्थित पार्षद बनीं, जबकि वार्ड 18 से बबलू निर्दलीय पार्षद चुने गए थे। अब सीनियर और डिप्टी मेयर की कुर्सियों पर किसका कब्जा होगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं।
लघु सचिवालय में होगा कार्यक्रम
वहीं समालखा नगरपालिका में वीरेंद्र कुमार नीटू और राधेश्याम जिंदल को पार्षद मनोनीत किया था। समालखा नगरपालिका दोनों मनोनीत पार्षदों को शपथ दिला चुकी है। पानीपत नगर निगम के मनोनीत पार्षदों की शपथ अभी बाकी थी। जिसको लेकर 5 अगस्त को शपथ दिलाई जाएगी। तीनों मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम जिला सचिवालय में आयोजित किया जाएगा। साथ ही विकास कार्यों पर भी चर्चा की जा सकती है।
चहेतों की पैरवी कर रहे विधायक और मंत्री
पानीपत नगर निगम में 26 वार्ड हैं। इनमें 14 वार्ड शहरी विधानसभा क्षेत्र और 12 वार्ड पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। शहरी विधायक प्रमोद विज और ग्रामीण विधायक एवं शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा अपने चहेतों की पैरवी करने में जुटे हैं। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से वार्ड-21 के पार्षद संजीव दहिया, वार्ड एक से अनीता परुथी भी अपनी पैरवी कर रही हैं।
मंत्री पंवार के रिश्तेदार भी दौड़ में शामिल
वहीं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार अपने नजदीकी रिश्तेदार अशोक कटारिया को दोनों में से एक पद के लिए जोर लगा सकते हैं। इनके आने पर मुकाबला कड़ा हो सकता है। हालांकि अशोक कटारिया अपने वार्ड में विकास कार्य कराने की बात कह रहे हैं।
सब हाउस करेगा फैसला
इस संबंध में नगर निगम आयुक्त डॉ. पंकज ने बताया कि 5 अगस्त को मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी और सीनियर व डिप्टी मेयर का चुनाव 11 अगस्त को कराया जाएगा। यह फैसला सब हाउस का है। पार्षदों को भी जल्द पत्र के माध्यम अवगत कराया जाएगा।
You Might Also Like
रायपुर : दूर हुई शिक्षकों की कमी, अतिथि शिक्षको की नियुक्ति से विद्यार्थियों में खुशी
रायपुर कोरबा जिले में पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पचरा के हाई स्कूल में विद्यार्थियों की कोई कमी नहीं है।...
बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा मिला A” ग्रेड
बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा मिला A" ग्रेड बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय को NAAC द्वारा मिला 'A'...
MPPSC अगस्त से दिसंबर 2025 तक आयोजित करेगा छह बड़ी परीक्षाएं
इंदौर मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) अगस्त से दिसंबर तक 6 बड़ी भर्ती परीक्षाएं आयोजित करेगा। इनमें राज्य अभियांत्रिकी सेवा,...
भारत आएंगे फुटबॉल लीजेंड मेसी, मुंबई में 14 दिसंबर को होगा खास इवेंट
नई दिल्ली/ब्यूनस आयर्स अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी दिसंबर में भारत दौरे पर आएंगे। मेसी 14 साल के लंबे...