PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी, ऐसे जानें आपके खाते में पैसे आए या नहीं

वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एकदिवसीय दौरे पर रहेंगे, जहां वे कुल 2183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. यह उनका काशी का 51वां दौरा होगा. वहीं इस दौरान वह पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे, जिसके तहत देश भर के 9.70 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.
PM मोदी ने आज बनारस से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त को योग्य किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिया है। इन सभी किसानों के खाते में 2000 रुपये भेज दिए गए हैं। बता दें, सरकार की तरफ से 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं।
आधार कार्ड के जरिए चेक कर सकते हैं बैलेंस
पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी सबसे पहले PM Kisan की वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद वहां Beneficiaey Status पर क्लिक करें। अब आपका आधार नंबर और अकाउंट नंबर माना जाएगा। आप दोनों में से किसी एक को भर कर आगे बढ़ें। Get Data पर क्लिक करते ही लाभार्थी की सूची दिख जाएगी। साथ ही पेमेंट्स के डीटेल्स सामने आ जाएंगे।
नहीं आया है पैसा तो क्या करें?
जिन किसानों के खाते में पैसा नहीं आया है उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं। सबसे पहले वो चेक कर लें कि उन्होंने ई-केवाईसी करवाई है या नहीं। अगर ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है तो सबसे पहले इसे पूरा करें। बता दें, सरकार की तरफ से ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है।
हर साल मिलते हैं 6000 रुपये
पीएम किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार की योजना है। इसकी पहली किस्त 2019 में ट्रांसफर की गई थी। उसके बाद से ही योग्य किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये की तीन किस्त एक साल में ट्रांसफर की जाती है। इन किसानों को हर साल सरकार की तरफ से 6000 रुपये मिलते हैं।
कौन-कौन से किसान उठा सकते हैं इसका फायदा
1- भारतीय नागरिक होना चाहिए।
2- खेत होना चाहिए।
3- छोटे या फिर सीमांत किसान होने चाहिए।
4- 10,000 रुपये से अधिक पेंशन पाने नहीं होने चाहिए।
5- इनकम टैक्स फाइल नहीं करते हों।
कैसे करें पीएम किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन
1- सबसे पहले https://pmkisan.gov.in
2- New Farmer Registration पर क्लिक करें।
3- अपना आधार नबंर और Captcha लिखें।
4- डीटेल्स भरने के बाद YES पर क्लिक करें।
5- पूरे फॉर्म को भरें उसके बाद Submit पर क्लिक करें।
किसी भी सहायता या शिकायत के लिए पीएम किसान की हेल्प लाइन नंबर 155261 या फिर 011-243300606 पर फोन करें।
You Might Also Like
अमेरिका ने 7 महीने में 1700+ भारतीयों को देश निकाला, पंजाब-हरियाणा से सबसे अधिक
चंडीगढ़ अमेरिका ने साल 2025 यानी 7 महीने में अब तक कुल 1,703 भारतीय नागरिकों को देश से निर्वासित (डिपोर्ट)...
एमपी में फिर लौटेगा मानसून का तेवर, 3-4 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट; भोपाल-इंदौर में आज भी बूंदाबांदी
भोपाल मध्यप्रदेश में बीते एक सप्ताह से हो रही झमाझम बारिश के बाद शुक्रवार को लोगों ने राहत की सांस...
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी, समृद्ध और खुशहाल किसान – विकसित छत्तीसगढ़ का मजबूत आधार : मुख्यमंत्री साय
प्रदेश के 25.47 लाख से अधिक किसानों के खातों में 553 करोड़ 34 लाख रुपये का हुआ अंतरण राज्य...
राहुल गांधी का बड़ा हमला: 2024 चुनाव में धांधली का आरोप, चुनाव आयोग को बताया ‘मरा हुआ’
नई दिल्ली राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर एक बार फिर जोरदार जुबानी हमला बोला है. राजधानी दिल्ली में कांग्रेस...