बिहार में राम, सीता और कौआ के नाम से ऑनलाइन आवेदन, अधिकारियों ने बताया साजिश

खगड़िया
खगड़िया ज़िले के चौथम, गोगरी और खगड़िया अंचल में ऑनलाइन आवासीय प्रमाण-पत्र के लिए कुछ बेहद चौंकाने वाले और अजीबोगरीब आवेदन सामने आए हैं। इन आवेदनों में भगवान श्रीराम, माता सीता, कौआ, मैना और यहां तक कि ए, बी, सी, डी नाम के 'व्यक्तियों' के लिए प्रमाण-पत्र की मांग की गई थी। मामला तब सामने आया जब चौथम अंचल कार्यालय के सीओ की नजर इन आवेदनों पर पड़ी और उन्होंने जांच के निर्देश दिए।
पिता का नाम दशरथ, गांव अयोध्या
बताया जा रहा है कि एक आवेदन में भगवान राम के पिता का नाम 'दशरथ', माता का नाम 'कोसिलिया' और गांव का नाम 'अयोध्या' लिखा गया था। वहीं माता सीता के नाम से आए आवेदन में पिता राजा जनक और पंचायत 'अयोध्या' अंकित थी। इसी तरह, एक अन्य अर्जी में आवेदक का नाम ‘कौआ सिंह’, पिता का नाम ‘कौआ’ और मां का नाम ‘मैना देवी’ दर्ज था। फोटो में भी कौआ ही चिपकाया गया था।करीब दर्जनभर ऐसे आवेदन आरटीपीएस पोर्टल के माध्यम से सरकारी प्रमाण-पत्र जारी करने की प्रक्रिया को गुमराह करने की नीयत से किए गए थे। आवेदनों में दिए गए मोबाइल नंबर और अन्य विवरण भी पूरी तरह फर्जी पाए गए।
आईपी एड्रेस का पता लगाने की कोशिश
प्रशासन ने सभी आवेदनों को खारिज कर दिया है और संबंधित थानों में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अधिकारियों ने माना कि यह हरकत सरकारी कार्य में बाधा डालने और विभाग की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एनआईसी दिल्ली को पत्र लिखकर यह जानकारी मांगी गई है कि ये फर्जी आवेदन किस आईपी एड्रेस से किए गए थे। अब पुलिस इन शरारती तत्वों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
You Might Also Like
दिशोम गुरु शिबू सोरेन की हालत नाज़ुक, वेंटिलेटर पर भर्ती
रांची झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की फिर से हालत बिगड़ गई है। वह फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं। सूत्रों...
HPV वैक्सीन के बाद कई छात्राएं बीमार, स्कूल में अफरा-तफरी
बांका बांका जिले के अमरपुर स्थित आदर्श बालिका उच्च विद्यालय में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सर्वाइकल...
बिहार में SIR पर बवाल, बांग्लादेश सीमा से सटे 4 जिलों में 7.6 लाख वोटरों के नाम हटाए गए
पटना बिहार के सीमांचल जिसमें चार जिले महत्वपूर्ण रूप से आते हैं अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार, की ड्राफ्ट मतदाता...
बिहार में किसान उत्सव दिवस: शिवराज सिंह बोले – अन्नदाता की समृद्धि प्राथमिकता
पटना केंद्रीय कृषि मंत्री आज बिहार दौरे पर हैं। वह पटना के बापू सभागार में पीएम किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम...