रायपुर
राजधानी रायपुर के ग्राम संकरी में फैक्ट्री से निकले वेस्ट मटेरियल को लेकर सनसनी फैल गई है। फैक्ट्री से निकले अपशिष्ट पदार्थ को खेत किनारे फेंकने से वहां चरने गए मवेशियों की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि इस वेस्ट मटेरियल को खाने से 14 भेड़ और 4 भैंसों की जान चली गई।
ग्राम संकरी निवासी रोहित पाल के 14 भेड़ और तिहारू यादव की 3 भैंस खार में मृत अवस्था में मिली हैं। एक अन्य भैंस की भी मौत की पुष्टि हुई है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ गहरी नाराजगी जताई है।
विधानसभा थाना पुलिस व क्षेत्रीय एसडीएम मौके पर पहुंच चुके हैं। पशु चिकित्सा अधिकारी को भी बुलाया गया है। मवेशियों के शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने की कार्रवाई जारी है।
ग्रामीणों का कहना है कि फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा खाद गोदाम के सामने फैक्ट्री का वेस्ट मटेरियल फेंका गया था, जिसे मवेशियों ने खा लिया। इस लापरवाही से पूरे गांव में आक्रोश है। प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है।
बता दें जहां मवेशी मृत पाए गए हैं। वहां पास में ही एक नाला बहता है, जिसमें कुछ फैक्ट्रियों के अपशिष्ट पदार्थ डाले जाते हैं। ऐसे में यह आशंका जतायी जा रही है कि नाले का पानी पीने और अपशिष्ट पदार्थों का सेवन करने से ही मवेशियों की मौत हुई होगी। हालांकि अभी तक प्रशासन की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मौके पर पहुंती पुलिस व अन्य अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
You Might Also Like
यात्रियों को मिली नई ट्रेन सुविधा: रेल मंत्री ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दी जानकारी
रायपुर, छत्तीसगढ़ को रेल सेवाओं के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। भारत सरकार के रेल...
धर्मांतरण पर छत्तीसगढ़ की सियासत गर्म, वामपंथी सांसदों ने अमित शाह को लिखा पत्र
रायपुर छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण और मानव तस्करी मामले में सियासत गरमाई हुई है। इसकी चिंगारी अब दिल्ली तक पहुंच गई...
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जलशक्ति मंत्री से की मुलाकात, बोधघाट परियोजना को लेकर हुई अहम चर्चा
नई दिल्ली, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल से सौजन्य मुलाकात की।...
जैविक कृषि, कोदो-कुटकी और उन्नत खेती के लिए किसानों को करें जागरूक – रामविचार नेताम
रायपुर कृषि तथा किसान कल्याण और आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने जिला मुख्यालय कांकेर में बालोद, धमतरी और...