इंदौर के ब्लैक स्पॉट्स पर सख्ती: सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा कमेटी ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

इंदौर
सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त सड़क सुरक्षा कमेटी ने मध्य प्रदेश के इंदौर जिला प्रशासन को शहर में लगातार दुर्घटनाओं के इतिहास वाले सभी 'ब्लैक स्पॉट' या खतरनाक सड़क स्थलों को जल्द से जल्द खत्म करने का निर्देश दिया है। कमेटी के अध्यक्ष और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभय मनोहर सप्रे ने मंगलवार को यह निर्देश दिया।
एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जस्टिस सप्रे ने इंदौर प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक के बाद, शहर में चिन्हित 'ब्लैक स्पॉट' का निरीक्षण किया और वहां चल रहे सुधार कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा कमेटी के अध्यक्ष ने प्रशासन को निर्देश दिए कि शहर के ‘ब्लैक स्पॉट’ खत्म करने के कामों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
अधिकारी ने बताया कि जस्टिस सप्रे ने स्थानीय अधिकारियों से कहा कि सड़कों के निर्माण कार्य का मूल्यांकन कराया जाए और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी आशीष सिंह ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘जस्टिस सप्रे ने हमसे कहा है कि जिस तरह इंदौर स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है, उसी तरह शहर में सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में भी काम किए जाने की जरूरत है।’’
उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वाहन सवारों द्वारा हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए जाने के नियम का पालन सुनिश्चित कराए जाने के लिए शहर में सघन अभियान चलाया जाए। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने इंदौर में लोगों द्वारा धड़ल्ले से ट्रैफिक नियम तोड़े जाने पर हाल ही में गहरी नाराजगी जताई थी और इस प्रवृत्ति पर अंकुश के लिए कठोर कदम उठाए जाने की जरूरत पर जोर दिया था।
You Might Also Like
भोपाल ड्रग रैकेट: यासीन-शाहवर गैंग से जुड़ा बदमाश ‘भूरी’ गिरफ्तार
भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मादक पदार्थ तस्करों की कमर तोड़ने के लिए क्राइम ब्रांच लगातार कार्रवाई कर...
मध्यप्रदेश पुलिस के जनजागरूकता अभियान: नशे से दूरी-है जरूरी ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड
भोपाल. मध्यप्रदेश पुलिस के नशे के विरूद्ध 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक चलाए गए "नशे से दूरी-है जरूरी’’...
चोरी का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार, दिल्ली से ला रही थी मुंगेली पुलिस
ग्वालियर मध्यप्रदेश के ग्वालियर में छत्तीसगढ़ मुंगेली पुलिस को चोरी का आरोपी चकमा देकर फरार हो गया। मुंगेली पुलिस दिल्ली...
प्रदेश के सभी बांधों एवं जलाशयों की निरंतर करें निगरानी : जल संसाधन मंत्री सिलावट
भोपाल. जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी बांधों एवं जलाशयों...