जगदलपुर
यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। लगभग एक महीने बंद रहने के बाद केके रेल लाइन पर यात्री ट्रेन सेवाएं दोबारा शुरू कर दी गई हैं। यह वही रेलमार्ग है जहां 2 जुलाई को मल्लिगुड़ा और जराटी स्टेशनों के बीच भू-स्खलन की आशंका को देखते हुए रेलवे ने एहतियातन यात्री ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। हालांकि, एक सप्ताह के भीतर ट्रैक की मरम्मत कर मालगाड़ियों का संचालन शुरू कर दिया गया था, लेकिन यात्री सेवाओं को बहाल नहीं किया गया था।
बता दें कि रेलवे के इस फैसले से किरंदुल, मलकानगिरी, कोरापुट, जगदलपुर, विशाखापट्टनम और भुवनेश्वर जैसे शहरों से आने-जाने वाले यात्रियों को भारी असुविधा हुई। कांग्रेस ने भी विरोध की कमान संभालते हुए जगदलपुर स्टेशन मास्टर कार्यालय का घेराव किया और रेलवे अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस ने साफ चेतावनी दी थी कि अगर सात दिन के भीतर यात्री ट्रेनों का संचालन बहाल नहीं हुआ, तो वे ‘रेल रोको’ आंदोलन करेंगे और मालगाड़ियों का संचालन भी बाधित किया जाएगा। आखिरकार जनता के दबाव और राजनीतिक चेतावनियों के आगे रेलवे को झुकना पड़ा।
ये यात्री ट्रेनें हुई बहाल
अब स्थिति सामान्य हो चुकी है। किरंदुल से विशाखापट्टनम के बीच सभी प्रमुख यात्री ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं। इनमें विशाखापट्टनम–किरंदुल नाइट एक्सप्रेस, किरंदुल–विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम–किरंदुल पैसेंजर और किरंदुल–विशाखापट्टनम पैसेंजर शामिल हैं। साथ ही, हावड़ा–जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर–जगदलपुर के बीच चलने वाली हिराखंड एक्सप्रेस भी अब पूर्ववत चलेंगी। इसके अलावा, राउरकेला–जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस सेवाएं भी फिर से चालू कर दी गई हैं।
विशेष जानकारी के अनुसार, 31 जुलाई को किरंदुल से चलने वाली पैसेंजर स्पेशल ट्रेन विशाखापट्टनम तक जाएगी, जबकि उस दिन नियमित ट्रेन संख्या 58502 रद्द रहेगी।
You Might Also Like
महानदी जल विवाद सुलझाने को छत्तीसगढ़ और ओडिशा ने शुरू की पहल
इंजीनियरों की टीम हर हफ़्ते करेगी काम, महानदी पर बनेगा समन्वय का नया ढाँचा नई दिल्ली, भारत की एक प्रमुख...
ग्रामीण महिलाओं की आवाज़ बनेगा ‘दीदी के गोठ’ : पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की नई पहल
रायपुर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि सुशासन का वास्तविक अर्थ तभी पूर्ण होगा जब हमारी ग्रामीण महिलाएँ सामाजिक,...
अनियंत्रित टैंकर पलटा, आग और धमाके से मचा हाहाकार
बलौदाबाजार जिले के सेमरिया गांव में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां पेट्रोल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर...
जापान और दक्षिण कोरिया के सफल विदेश दौरे से वापस लौटे मुख्यमंत्री साय
एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, कर्मा-पंथी नृत्यों से सराबोर रहा एयरपोर्ट परिसर रायपुर, अपनी आठ दिन के जापान और दक्षिण...