पटना/ नई दिल्ली
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर INDIA गठबंधन (महागठबंधन) में सीट बंटवारे पर चर्चा तेज हो गई है, लेकिन सभी सहयोगी दलों की बढ़ती राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के चलते आम सहमति बनाना चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है। तेजस्वी यादव की अगुआई में महागठबंधन के घटक दलों की कई दौर की बैठकें भी हो चुकी हैं।
इस बीच, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक सख्त संदेश देते हुए लिखा, “विकासशील इंसान पार्टी 2025 में 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शेष सीटों पर हमारे गठबंधन सहयोगी चुनाव लड़ेंगे।”
डिप्टी सीएम पद पर भी नजर
मुकेश सहनी ने यह भी साफ कर दिया कि वह उपमुख्यमंत्री पद की भी मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि एक मल्लाह का बेटा डिप्टी सीएम बने, यह पूरे समाज के लिए गर्व की बात होगी। हालांकि, VIP के पास वर्तमान विधानसभा में एक भी विधायक नहीं है, क्योंकि इसके सभी चार विधायक पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं।
RJD रखेगी सबसे अधिक सीटों पर दावा
गठबंधन में सबसे बड़ा दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) है, जिसने 2020 के विधानसभा चुनाव में 144 सीटों पर चुनाव लड़ा और 75 सीटों पर जीत दर्ज की, जिससे वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि RJD इस बार भी इसी संख्या को बरकरार रखना चाहेगी।
कांग्रेस और वाम दलों की भी मांगें
कांग्रेस ने पिछले चुनाव में 70 सीटों पर लड़कर 19 सीटें जीती थीं। सूत्रों के मुताबिक, इस बार कांग्रेस करीब 50 सीटों पर दावेदारी कर सकती है। CPI (भाकपा) के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने बताया कि पार्टी ने 24 सीटों की सूची तेजस्वी यादव को सौंप दी है। पिछली बार छह सीटों पर चुनाव लड़कर दो पर जीत मिली थी। CPI (ML) ने इस बार 40–45 सीटों पर नजरें गड़ा रखी हैं। महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने संकेत दिया है कि पार्टी 2020 में लड़ी गई 19 सीटों से अधिक पर दावा ठोकेगी। पिछली बार उसे 12 सीटों पर जीत मिली थी।
अब तक पांच बैठकें
INDIA गठबंधन की समन्वय समिति अब तक पांच बैठकें कर चुकी है। हाल ही की बैठक में सभी दलों ने सीटों को लेकर खुलकर चर्चा की। समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने बैठक के बाद कहा, “गठबंधन दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत हुई। सभी दलों ने उन सीटों की सूची साझा की है जिन पर वे चुनाव लड़ना चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि यह मामला आपसी सहमति से सुलझ जाएगा।”
You Might Also Like
उपराष्ट्रपति चुनाव में IND गठबंधन की रणनीति तेज, साझा उम्मीदवार उतारने की तैयारी
नई दिल्ली उपराष्ट्रपति पद के लिए सामूहिक निर्णय के बाद आइएनडीआइए एक साझा उम्मीदवार उतार सकता है। ब्लॉक के सूत्रों...
राहुल गांधी की रणनीति फेल? मोहन सरकार पर नहीं पड़ा कोई असर, पार्टी बदलाव भी बेअसर
भोपाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने डॉ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाकर प्रदेश में बदलाव के जिस दौर की शुरुआत...
साध्वी को बरी किए जाने के बाद बदले दिग्विजय के तेवर, ‘हिंदू आतंकवाद’ पर नरम रुख
भोपाल 17 साल पुराने मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर समेत सभी सात आरोपियों को एनआईए की अदालत ने...
MD ड्रग्स कारोबार और भाजपा नेताओं का आरोपियों को संरक्षण देने के खिलाफ कांग्रेस विधायकदल का जोरदार प्रदर्शन
भोपाल मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन आज कांग्रेस विधायक दल ने प्रदेश में बढ़ते MD ड्रग्स कारोबार,...