असम की एक्ट्रेस हिट एंड रन केस में गिरफ्तार, 21 साल के छात्र की टक्कर से मौत

गुवाहाटी
असम की एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप को 25 जुलाई के हिट एंड रन मामले में गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, इस मामले में नलबारी पॉलिटेक्निक के 21 साल के एक स्टूडेंट समीउल हक की मौत हो गई थी. पुलिस ने बुधवार, 30 जुलाई को लगभग डेढ़ बजे नंदिनी कश्यप को गुवाहाटी से गिरफ्तार किया था. आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.
गुवाहाटी के डीसीपी (यातायात) जयंत सारथी बोरा ने बुधवार को कहा कि नंदिनी कश्यप के खिलाफ एक केस दर्ज किया गया था. ये मामला भारतीय न्याय संहिता और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के कई सेक्शन के तहत दर्ज किया गया. इसमें बीएनएस 105 और हिट एंड रन से मौत होना, बीएनएसएस 125 भी शामिल हैं. ये दोनों ही गैर जमानती हैं.
क्या है पूरा मामला?
नंदिनी कश्यप को उत्तरी गुवाहाटी के राजधानी थिएटर से कस्टडी में लिया गया था. बाद में उन्हें गिरफ्तारी के लिए दिसपुर पुलिस स्टेशन लाया गया. इस मामले के बाद से ही नंदिनी आलोचना का सामना कर रही थीं. पुलिस ने बताया कि गुवाहाटी के ओदलबक्रा एरिया में ये हादसा 25 जुलाई को देर रात हुआ था. समीउल हक, गुवाहाटी नगर निगम टीम में नाइट शिफ्ट में काम कर रहा था. वो स्ट्रीटलाइट ठीक करने के काम में लगा था जब एक तेजी से आती बोलेरो एसयूवी ने उसे टक्कर मारी. ये बोलेरो कथित रूप से नंदिनी कश्यप चला रही थीं.
हालांकि पुलिस का कहना है कि उन्हें उस रात कोई जानकारी नहीं मिली थी. 26 जुलाई को मृतक समीउल के घरवालों ने एक शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद कश्यप को सवाल-जवाब के लिए बुलाया गया. जांचकर्ता अफसर ने कहा, 'उनपर आरोप लगे थे कि वो नशे में थीं. लेकिन हम इसकी पुष्टि नहीं कर पाए क्योंकि इस मामले के बारे में हमें अगले दिन पता चला.' मामले के चश्मदीद ने दावा किया है कि गाड़ी बहुत तेज स्पीड में आ रही थी और समीउल को टक्कर मारने के बाद भी नहीं रुकी. समीउल को इसकी वजह से सिर में गहरी चोटें आई थीं और मल्टीपल फ्रैक्चर हुए थे. समीउल हक के साथी कर्मचारी उन्हें तुरंत गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लेकर गए थे. जहां उसका इलाज चार दिनों तक चला.
गुवाहाटी नगर निगम के कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने समीउल को टक्कर मारने वाली कार का पीछा किया था और काहिलीपारा में एक काम्प्लेक्स तक जा पहुंचे. नंदिनी कश्यप ने कथित रूप से अपनी कार को यहीं छुपाने की कोशिश की थी और वहां खड़े लोगों को अपने मोबाइल में वीडियो बनाने के लिए मारा भी था.
समीउल की मौत पर हुआ हंगामा
समीउल हक एक पॉलिटेक्निक का स्टूडेंट था और अपना घर चलाने के लिए पार्ट टाइम नौकरी करता था. हादसे के बाद उसे सबसे पहले गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लेकर जाया गया था और हालत बिगड़ने पर उसे अपोलो अस्पताल में शिफ्ट किया गया. 29 जुलाई की शाम समीउल की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि उन्हें एरिया की सीसीटीवी फुटेज मिल गई है और उन्होंने नंदिनी कश्यप की दो गाड़ियों को जब्त भी कर लिया है. दोनों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.
इस मामले ने ऑल असम पॉलिटेक्निक स्टूडेंट यूनियन (AAPSU) में हंगामा मचा दिया है. उन्होंने समीउल के लिए न्याय की मांग करते हुए दिसपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई है. समीउल की मां ने रोते हुए रिपोर्ट्स से बात की और कहा, 'हम अपने बेटे के लिए न्याय चाहते हैं. वो (नंदिनी) एक भी बार उसे देखने नहीं आई. उसने वादा किया था कि वो मेरे बेटे के इलाज का ख्याल रखेगी लेकिन उसने हमें अकेला छोड़ दिया, वो भी तब जब हमें मदद की सबसे ज्यादा जरूरत थी.'
सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर हंगामा मचा हुआ है. नंदिनी कश्यप आलोचना का सामना कर रही हैं. इस बीच डीसीपी (यातायात) ने बताया है कि एक्ट्रेस ने मामले में सहयोग करने के लिए हामी भर दी है. 26 जुलाई को नंदिनी खुद पुलिस स्टेशन पहुंची थीं. आलोचना को देखते हुए राजधानी थिएटर ने नंदिनी कश्यप के कॉन्ट्रैक्ट को खत्म कर दिया है. इस थिएटर ग्रुप ने एक्ट्रेस के साथ दो साल का अग्रीमेंट साइन किया था, जो अब रद्द हो गया है. थिएटर ग्रुप ने भी एक्ट्रेस की आलोचना की है.
You Might Also Like
राहुल गांधी की रणनीति फेल? मोहन सरकार पर नहीं पड़ा कोई असर, पार्टी बदलाव भी बेअसर
भोपाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने डॉ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाकर प्रदेश में बदलाव के जिस दौर की शुरुआत...
‘हम अपने राष्ट्रीय हितों पर प्रतिबृद्ध’, US टैरिफ पर बोले पीयूष गोयल
नई दिल्ली संसद के दोनों सदनों, राज्यसभा और लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा संपन्न हो गई है. अब दोनों...
राज्य की सड़कों और विकास योजनाओं पर चर्चा करने आज शाम केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज शाम केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके...
इटारसी-नागपुर चौथी रेल लाइन को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिली
नई दिल्ली केंद्रीय कैबिनेट ने बैठक में छह बड़े फैसले किए हैं. कैबिनेट ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार,...