पटना
राजधानी पटना में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दीघा थाना क्षेत्र के रामजीचक इलाके में मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने बुधवार की सुबह दीघा-दानापुर से लेकर गांधी मैदान तक जाने वाले अशोक राजपथ को घंटों जाम कर दिया और जमकर बवाल काटा।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब 9 बजे दीघा-रूपसपुर नहर सड़क पर एक तेज रफ्तार पिकअप वैन और ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल सूरज कुमार (उम्र 32 वर्ष), निवासी रामजीचक, दीघा को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की खबर मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग उग्र हो गए और सड़क पर उतर आए। उन्होंने मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने हादसे के लिए सड़क पर सुरक्षा और रोशनी की व्यवस्था में लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया।
मौके पर दीघा थाना प्रभारी संतोष कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थिति को संभाला। करीब तीन घंटे बाद पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद लोगों ने जाम हटाया और यातायात बहाल हो सका। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के बाद दोनों वाहन पिकअप वैन और ऑटो को जब्त कर लिया गया है। अन्य घायलों का भी इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
You Might Also Like
सूखे से बेहाल किसान, राजद ने धरना देकर सरकार से की राहत की मांग
पटना उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में लगातार बारिश नहीं होने से किसानों की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है।...
नीतीश सरकार का बड़ा फैसला: शिक्षा कर्मियों, रसोइयों और पीटी टीचरों का मानदेय दोगुना
पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला...
SIR के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा हमला, विधानसभा में प्रस्ताव की तैयारी तेज
पटना बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ विपक्षी दल लगातार सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाये...
नर्सरी की बच्ची से बर्बरता: स्कूल संचालिका ने डंडे से पीटा, शरीर पर चोट के निशान
दुर्ग दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र के बागडूमर स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाली...