प्रेग्नेंसी और वजन घटने या बढ़ने की वजह से अक्सर शरीर के कई हिस्सों पर स्ट्रेच माक्र्स हो जाते हैं। वहीं कई लोगों में हॉर्मोनल चेंजेस की वजह से भी ऐसे निशान पड़ जाते हैं। सफेद रंग के ये जिद्दी दाग यूं तो बड़ी मुश्किल से जाते हैं। पर हम आपको कुछ ऐसे घरेलू तरीके बता रहे हैं, जिससे इन निशानों से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है।
पौष्टिक भोजन
स्वस्थ त्वचा के लिए विटामिन सी और ई, जिंक, सिलिका और अन्य पोषक तत्वों की प्रचुरता वाला संतुलित और पौष्टिक आहार चुनें। खाने में स्ट्रॉबेरी, जामुन, पालक, गाजर, हरी बींस, साग और बादाम शामिल करें।
नींबू का रस
नींबू का रस एक प्राकृतिक अम्ल है, जो स्ट्रेच माक्र्स को हल्का करता है। नींबू के रस को स्ट्रेच माक्र्स पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें।
चीनी
अपने प्राकृतिक सफेद रूप में चीनी स्ट्रेच माक्र्स हटाने का काफी कारगर उपाय है। एक चम्मच चीनी में बादाम का तेल और नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाकर उसे स्ट्रेच माक्र्स पर लगाने से काफी असर होता है।
वनस्पति तेल से मसाज
गर्भवती महिलाओं को वनस्पति तेल से मसाज करना चाहिए। इससे स्ट्रेच माक्र्स के निशान कम हो जाते हैं।
एलोवेरा जेल
एक कप एलोवेरा में 2 चम्मच विटामिन ई का तेल मिलाइए। इस मिश्रण को तब तक लगाइए जब तक त्वचा इसे पूरी तरह सोख न ले। रोजाना लगाने से त्वचा में फर्क महसूस होगा।
कोकोआ मक्खन
स्ट्रेच माक्र्स पर कोकोआ मक्खन लगाने से दाग कम होते हैं। स्ट्रेच माक्र्स वाले भागों पर दिन में दो बार कोकोआ मक्खन से मसाज करें। एक महीने में ही फर्क आएगा।
You Might Also Like
इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट के लिए टीम का किया एलान, कप्तान स्टोक्स बाहर, चार खिलाड़ी बदले
लंदन भारत के खिलाफ तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 की घोषणा हो गई...
WCL सेमीफाइनल में भारत का सख्त रुख: पाकिस्तान से खेलने से किया इनकार
नई दिल्ली भारत चैंपियंस ने गुरुवार को होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ...
ओवल टेस्ट से बाहर हुए बुमराह, अंतिम मुकाबले में भारत को लगा दोहरा झटका
नई दिल्ली भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और निर्णायक टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जसप्रीत...
अभिषेक शर्मा की धमाकेदार छलांग, बने नंबर 1 T20 बल्लेबाज — कोहली और सूर्या की बराबरी
मुंबई इंग्लैंड और भारत के खिलाड़ियों ने मैनचेस्टर टेस्ट के रोमांचक ड्रॉ के बाद ICC रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई...