रूस का यूक्रेनी जेल पर बड़ा हवाई हमला, 17 कैदियों की मौत; पुतिन ने ट्रंप की बात की नजरअंदाज

यूक्रेन
रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग में एक और खौफनाक हमला हुआ है। रूस ने यूक्रेन के दक्षिण-पूर्वी हिस्से जापोरिजिया में स्थित एक जेल पर देर रात हवाई हमला किया। इस हमले में कम से कम 17 कैदियों की मौत हो गई है और 80 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। यूक्रेन की *स्टेट क्रिमिनल एग्जीक्यूटिव सर्विस ने जानकारी दी कि सोमवार देर रात रूस ने जेल को निशाना बनाते हुए चार बम गिराए। इस बमबारी में ‘बिलेनकिवस्का करेक्शनल कॉलोनी’ नाम की जेल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, जेल का भोजन कक्ष पूरी तरह तबाह हो गया है जबकि प्रशासनिक भवन को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है।
हालांकि जेल की चारदीवारी अब भी सलामत है और किसी कैदी के फरार होने की खबर नहीं है। हमले के बाद घायल हुए 42 कैदियों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी घायलों को भी अलग-अलग चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है। यूक्रेनी अधिकारियों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। यूक्रेन का कहना है कि जेल जैसे असैन्य (नॉन-मिलिट्री) ढांचों पर हमला करना सीधा-सीधा अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है और इसे *युद्ध अपराध* माना जाएगा।
यूक्रेन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वह रूस के ऐसे हमलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। अधिकारियों का कहना है कि युद्ध में जेलों और अस्पतालों को टारगेट करना मानवीय नियमों के खिलाफ है। गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन जंग को एक साल से ज्यादा वक्त हो चुका है और इसमें अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है। जापोरिजिया इलाका भी इस युद्ध में लगातार हमलों की जद में बना हुआ है।
You Might Also Like
केटी पैरी और जस्टिन ट्रूडो की सीक्रेट डिनर डेट? तस्वीरों ने बढ़ाई हलचल
ओटावा कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और ग्लोबल पॉप सेंसेशन केटी पैरी को एक साथ डिनर का लुत्फ उठाते...
फिलिस्तीन के समर्थन में 14 देशों की यूनियन, इजरायल पर बढ़ा अंतरराष्ट्रीय दबाव
तेल अवीव गाजा में हमास से लड़ रहे इजरायल को यूरोपीय देशों से करारा झटका लगता दिख रहा है। ब्रिटेन...
थाईलैंड की पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, 9 की मौत; दूर-दूर तक बिखरा मलबा
थाईलैंड मध्य थाईलैंड में पटाखा कारखाने में बुधवार को हुए विस्फोट में कम से कम नौ लोगों की मौत हो...
ट्रंप की चेतावनी: भारत ने ट्रेड डील नहीं की तो लगेगा 25% टैरिफ
वाशिंगटन भारत सरकार ने अमेरिका से 1 अगस्त की डेडलाइन को टालने की अपील की है। यह तारीख अमेरिकी राष्ट्रपति...