इंदिरा गांधी और पंडित गिरीश नारायण मिश्र की प्रतिमा खंडित, कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

रोहतास
सासाराम शहर के गांधीनगर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय परिसर में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एवं पूर्व मंत्री पंडित गिरीश नारायण मिश्र की प्रतिमा के कुछ हिस्से खंडित पाए गए हैं। यह स्थिति मंगलवार की सुबह सामने आई, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी गई।
बताया गया कि जिला कांग्रेस कार्यालय में इन दिनों भवन की मरम्मत का कार्य चल रहा है। सोमवार की शाम तक दोनों प्रतिमाएं यथावत थीं, परंतु मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने प्रतिमाओं को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त पाया। इस संबंध में आशंका जताई जा रही है कि बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति अथवा तत्व द्वारा प्रतिमाओं को क्षति पहुंचाई गई।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने की शिकायत दर्ज
इस घटना की जानकारी कांग्रेस के रोहतास जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पांडे ने प्रशासन को दी है। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पुलिस से आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि दोनों विभूतियों की प्रतिमाएं पार्टी की विरासत और प्रेरणा का प्रतीक हैं, ऐसे में किसी भी तरह की क्षति गंभीर चिंता का विषय है। अमरेंद्र कुमार पांडे ने स्थानीय प्रशासन से प्रतिमा क्षति के कारणों की जांच कर दोषियों की पहचान करने और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस प्रशासन ने भी मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
आंतरिक मतभेदों के बीच घटना बनी चर्चा का विषय
गौरतलब है कि जिला कांग्रेस कमेटी बीते कुछ समय से आंतरिक मतभेदों से गुजर रही है। पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह नोटरी को हटाए जाने के बाद अमरेंद्र कुमार पांडे को यह जिम्मेदारी दी गई थी। हालांकि, हाल के दिनों में संगठन के भीतर कुछ असंतोष के स्वर भी उठे हैं। इस बीच प्रतिमाओं के खंडित पाए जाने की घटना ने चर्चा को और भी विस्तार दिया है।
You Might Also Like
सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, ‘लैंड फॉर जॉब’ केस में जारी रहेगी लालू पर कार्रवाई
पटना नौकरी के बदले जमीन देने (लैंड फॉर जॉब) के मामले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद...
CRPF जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, आत्महत्या से फैली सनसनी
बीजापुर सीआरपीएफ की 22वीं बटालियन में तैनात एक जवान ने बुधवार सुबह खुदकुशी कर ली। घटना मिंगाचल कैंप की है,...
बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का दांव, आशा-ममता कार्यकर्ताओं का बढ़ा मानदेय
पटना बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है।...
पटना में बड़ा सड़क हादसा: खड़ी बस में ट्रक की टक्कर, तीन यात्री गंभीर रूप से घायल
पटना पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के महंगूपुर गांव के पास फुलवारी शरीफ-नौबतपुर एनएच-139 पर बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार...