भागलपुर
कहलगांव शहर के गांगुली पार्क चौक के पास सोमवार शाम एक अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से स्टैंड किरानी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना शाम करीब आठ बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय वीरेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव निवासी स्वर्गीय विजय सिंह का पुत्र था। वह पिछले 30 वर्षों से कहलगांव के गांगुली पार्क चौक पर किरानी का काम कर रहे थे।
हादसे का विवरण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीरपैंती से भागलपुर की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार हाइवा (रजिस्ट्रेशन नंबर JH16 G 6715) अनियंत्रित होकर एनएच-80 पर गांगुली मिडिल स्कूल के पास सड़क किनारे खड़े वीरेंद्र कुमार को जोरदार टक्कर मारते हुए कुचलता चला गया। घटना में उनके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। स्थानीय दुकानदारों ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचकर हाइवा चालक को पकड़ लिया। आक्रोशित लोगों ने चालक की जमकर पिटाई भी कर दी।
इलाज से पहले ही मौत
सूचना मिलते ही कहलगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद लोगों ने हाइवा चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है।
नो एंट्री नियमों की उड़ रही धज्जियां
घटना के बाद शहरवासियों में भारी आक्रोश देखा गया। लोगों ने आरोप लगाया कि एनएच-80 पर घनी आबादी वाले क्षेत्र में शाम के समय भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रशासन की ओर से नो एंट्री का आदेश है, लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण इसका पालन नहीं हो रहा। लोगों ने मांग की कि नो एंट्री का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।
परिवार में मचा कोहराम
वीरेंद्र कुमार अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही बभनगामा गांव स्थित घर में कोहराम मच गया। पत्नी मीना देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की दो पुत्रियां भी हैं, जो अब बेसहारा हो गई हैं। कहलगांव थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिजनों के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
You Might Also Like
सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, ‘लैंड फॉर जॉब’ केस में जारी रहेगी लालू पर कार्रवाई
पटना नौकरी के बदले जमीन देने (लैंड फॉर जॉब) के मामले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद...
CRPF जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, आत्महत्या से फैली सनसनी
बीजापुर सीआरपीएफ की 22वीं बटालियन में तैनात एक जवान ने बुधवार सुबह खुदकुशी कर ली। घटना मिंगाचल कैंप की है,...
बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का दांव, आशा-ममता कार्यकर्ताओं का बढ़ा मानदेय
पटना बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है।...
पटना में बड़ा सड़क हादसा: खड़ी बस में ट्रक की टक्कर, तीन यात्री गंभीर रूप से घायल
पटना पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के महंगूपुर गांव के पास फुलवारी शरीफ-नौबतपुर एनएच-139 पर बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार...